ETV Bharat / state

हेरोइन तस्कर की लाखों की संपत्ति सीज, लॉकडाउन के दौरान पकड़ा गया था आरोपी

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 1:35 PM IST

कुल्लू पुलिस ने हेरोइन तस्कर की लाखों की संपत्ति सीज की है. कुल्लू पुलिस के अधीक्षक गौरव सिंह के नेतृत्व में नशा तस्कर के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

कुल्लू: जिला पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. कुल्लू पुलिस के अधीक्षक गौरव सिंह के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने अभी तक चरस समेत अन्य नशीली वस्तुओं के साथ कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने मई माह में गुप्त सूचना के आधार पर भुंतर में एक व्यक्ति के घर पर रेड की थी. इस दौरान पुलिस ने 32.92 ग्राम हेरोइन और 1,76000 नकदी बरामद कर आरोपी शिवा शर्मा को गिरफ्तार किया था.

आरोपी लॉकडाउन के दौरान पिता की बीमारी के बहाने से चंडीगढ़ से ये हेरोइन लाया था. पुलिसकर्मियों ने अब मामले में आरोपी की करीब 23 लाख रुपये की संपत्ति सीज कर दी है. पुलिस ने आरोपी और उसके पिता की फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन की जिसमें पता चला कि आरोपी अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चे के साथ रहता है.

वहीं, आरोपी खुद भी चिट्टे का सेवन करता है. शिवा शर्मा का कोई अन्य बिजनेस और आय का साधन नहीं है. वहीं, आरोपी के पिता का कसोल में होटल है जो लीज पर चल रहा है. पिता ने अपने बेटे और बेटी की शादि पंचकूला के होटल में की थी.

आरोपी ने जनवरी 2020 में 13 लाख की कार खरीदी थी. वहीं, साल 2108 में भी आठ लाख की कार खरीदी थी. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.उन्‍होंने बताया कि आरोपी की 23 लाख की संपत्ति को सीज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.