ETV Bharat / state

गुलाबा बैरियर पर अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:25 PM IST

Gulaba barrier
गुलाबा बैरियर.

मनाली पुलिस ने गुलाबा बैरियर पर लाहौल के लिए अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मनाली: मनाली पुलिस ने गुलाबा बैरियर पर लाहौल के लिए अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस जवानों ने गुलाबा बैरियर पर लाहौल जा रहे एक ट्रक को रोका. तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से अंग्रेजी शराब की 144 पेटियां देख चालक से बिल मांगा, लेकिन ट्रक चालक बिल नहीं दिखा पाया और चालक के पास ट्रक के दस्तावेज भी नहीं थे. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक में से एमसीडी की 30 पेटियां, ऑफिसर चव्वाइस की 50 पेटियां, ग्रीन लेवल की 16 पेटियां, बलैंडर प्राइड की 18 पेटियां, ओल्ड मोंक रम की 10 पेटियां, बीयर की 20 पेटियां बरामद की है. उन्होंने बताया कि यह शराब की खेप अवैध रूप से लाहौल ले जाई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक हेम राज निवासी मंडी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उल्लेखनीय है कि रात के समय कर्फ्यू लगाया गया है और इस बीच मनाली की तरफ से किसी तरह एक ट्रक रोहतांग के समीप अवैध शराब की खेप लेकर पहुंच गया. यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है. चालक शराब की खेप कहां से लाया पुलिस ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है. बता दें कि रोहतांग दर्रे के समीप प्रशासन ने गुलाबा में पुलिस व एनजीटी का बैरियर स्थापित किया है.

वहीं, यहां पर तैनात पुलिस जवान लाहौल की तरफ जाने वाले सभी वाहनों के दस्तावेज व उनकी तलाशी भी लेते हैं. ऐसे में अवैध रूप से लाहौल ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप बरामद होने से लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति का बड़ा बयान, लीची से नहीं होता चमकी बुखार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.