ETV Bharat / state

साहसिक खेलों में लाहौल के युवा करेंगे दूसरे राज्यों के युवाओं को ट्रेंड, पैराग्लाइडिंग होगी जल्द शुरू

author img

By

Published : May 22, 2023, 10:24 AM IST

लाहौल में कुछ दिनों बाद जहां साहसिक खेलों में ट्रेनिंग लेने के बाद यहां के युवा दूसरे राज्यों के युवाओं को ट्रेंड करेंगे. वहीं, लाहौल घाटी में भी पैराग्लाइडिंग शुरू होगी. घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई जगहों पर अच्छे होटल खोले जाएंगे,ताकि रोजगार के अवसर खुल सके.

पैराग्लाइडिंग होगी जल्द शुरू
पैराग्लाइडिंग होगी जल्द शुरू

लाहौल स्पीति/कुल्लू: कुछ दिनों बाद लाहौल घाटी का नाम में भी पैराग्लाइडिंग होती नजर आएगी. जानकारी के मुताबिक जल्द ही टिलिंग गांव में पैराग्लाइडिंग शुरू की जाएगी. इस दिशा में काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं, घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग की नई साइटों को विकसित किया जाएगा.

मिलेगा रोजगार बढ़ेगा कारोबार: विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि घाटी के युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. ऐसे में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन के साथ मिल उन्होंने एक मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसके तहत लाहौल घाटी में जहां नए आइस स्केटिंग रिंग, हेली स्कीइंग के अलावा आने वाले समय में सैलानियों को रोप वे की सुविधा भी घाटी में उपलब्ध होगी.

हिमाचल के युवा करेंगे ट्रेंड: विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा घाटी के युवाओं को साहसिक खेलों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. अच्छी तरह ट्रेनिंग हासिल करने के बाद घाटी के युवा आने वाले समय में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को साहसिक खेलों को लेकर ट्रेंड करेंगे, इसे लेकर एक एडवेंचर स्पोर्ट्स का ट्रेनिंग बेस कैंप भी यहां तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घाटी के युवाओं को पर्यटन कारोबार से जोड़ने के लिए जहां सरकार के माध्यम से हर सुविधा युवाओं को उपलब्ध करवाई जाएगी, वहीं अच्छे रेस्तरां और होटल भी विभिन्न स्थानों पर खोले जाएंगे.

कुल्लू की तर्ज पर लाहौल में पैराग्लाइडिंग: विधायक रवि ठाकुर ने कहा है कि पड़ोसी जिला कुल्लू की अगर बात करें तो कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों में जहां इन दिनों पैराग्लाइडिंग के माध्यम से सैकड़ों युवाओं को अच्छा रोजगार उपलब्ध हो पाया है, वहीं आने वाले समय में लाहौल के विभिन्न क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग साइट्स स्थापित की जाएंगी. यहां के युवाओं को भी इस रोजगार से जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें : Kullu: पैराग्लाइडर्स के लिए खुशखबरी, अब गुलाबा में भी उड़ान भरेंगे मानव परिंदे, तकनीकी कमेटी ने किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.