ETV Bharat / state

बंजार में खाई में गिरने से युवक हुआ घायल, प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू रेफर

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 12:57 PM IST

बंजार में 100 फीट गहरी खाई में गिरने से एक युवक घायल हो गया है. युवक को घायल अवस्था में बंजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए कुल्लू रेफर कर दिया है. डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने मामले की पुष्टि की है.

The young man who went to see the fagli in Banjar was injured by falling
फोटो

कुल्लूः उपमंडल बंजार की पल्दी में फागली उत्सव देखने गया युवक गांव सेहुली के पास सड़क से करीब 100 फीट नीचे खाई में गिरने से घायल हो गया है. यहां से गुजर रहे बाली चौकी के युवकों ने उसे खाई से बाहर निकाला. इसके बाद 108 एंबुलेंस से बंजार अस्पताल पहुंचाया. यहां पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया.

बाली चौकी के 4 युवकों ने घायल की बचाई जान

पुलिस को दिए बयान में बाली चौकी के युवक तिलक राज, बोध राज, कुबेर दत्त, सुनील कुमार ने कहा कि वे पल्दी में फागली उत्सव में शिरकत करने के लिए वीरवार को गए थे. शुक्रवार सुबह जब वे लौट रहे थे तो गांव सेहुली के पास सड़क से नीचे उन्हें एक युवक घायल अवस्था में पड़ा दिखाई दिया. इसके बाद उन्होंने खाई से घायल युवक को सड़क तक पहुंचाया. यहां से गुजर रहे वाहन की मदद से उसे आधा रास्ते और फिर 108 एंबुलेंस से बंजार अस्पताल पहुंचाया, हालांकि घायल युवक पुलिस को बयान देने की हालत में नहीं है. घायल युवक की पहचान हरिश शर्मा (27), पुत्र जीत राम निवासी गांव बागीधार, डाकघर चनौन, तहसील बंजार, कुल्लू के रूप में हुई है.

डीएसपी बंजार ने मामले की पुष्टि की

डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एक युवक को घायल अवस्था में बंजार अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की सूचना युवक के परिवार को दी गई है. उन्होंने कहा कि युवक को आगामी उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है. मामले की छानबीन चल रही है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.