ETV Bharat / state

कुल्लू में इस समय खुलेंगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, लागू हुई नई पाबंदियां

author img

By

Published : May 10, 2021, 7:51 AM IST

कोरोना कर्फ्यू के चलते 10 मई से जिला कुल्लू में नई बंदिशें लागू होंगी. सभी दुकानें 10 से 1 बजे तक खुली रहेंगी. दवाईयों की दुकानें 1 बजे के बाद भी खुली रखने के आदेश जारी किए गए है. सार्वजनिक यातायात भी बंद करने का निर्णय लिया गया है. आपातकाल में ही निजी वाहनों का प्रयोग कर सकेंगे.

new-restrictions
फोटो

कुल्लू: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है, जिसके बाद जिला उपायुक्तों के हाथ में कमान थमा दी गई है. जिले की व्यवस्थाएं लागू करना, बंदिशों में बदलाव उपायुक्तों के हाथ में होगा. कोरोना कर्फ्यू के चलते 10 मई 2021 से जिला कुल्लू में नई व्यवस्था लागू होगी.

सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के बाद जिला में आवश्यक वस्तुओं राशन, सब्जी, मीट, दूध, दही आदि की दुकानें 10 से 1 बजे तक खुली रहेंगी. दवाईयों की दुकानें 1 बजे के बाद भी खुली रखने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही, हार्डवेयर की दुकानें बंद रखने के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य (कंस्ट्रक्शन वर्क) पर पाबंदी नहीं है. सरकारी या निजी किसी भी प्रकार के निर्माण की मनाही नहीं है. मनरेगा का कार्य भी जारी रहेगा, ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

निजी वाहनों का आपातकाल में कर सकेंगे प्रयोग

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि, सार्वजनिक यातायात भी बंद करने का निर्णय लिया गया है. निजी वाहनों को मेडिकल या कोविड टेस्ट करवाने और कोविड का टीका लगाने या अन्य किसी किसी आपातकाल में ही निजी वाहन का प्रयोग कर सकेंगे. गाड़ियों में 50 फीसदी क्षमता से ही लोगों को बैठना होगा और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जो कि अनिवार्य है.

हाईवे पर वाहन रिपेयर की दुकानें और ढाबे भी खुले रहेंगे

कृषि कार्य पर कोइ पाबंदी नहीं है, कृषि कार्य लोग जारी रख सकते हैं. कृषि से संबंधित बीज, कीटनाशक आदि की दुकानें भी 1 बजे तक खुली रहेंगी. कंटेनमेंट जोन पहले की तरह बनाए जाएंगे और उसमें नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा. होटल, रेस्टोरेंट 1 बजे के बाद होम डिलीवरी कर सकते हैं, इसके लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेनी होगी. साथ ही, हाईवे पर वाहन रिपेयर की दुकानें खुली रहेंगी और ढाबे भी खुले रहेंगे ताकि वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना न करने पड़े.

जिले में कर्फ्यू की पालना को लेकर फ्लाइंग स्क्वॉड लगातार नजर रखे

डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिले में कर्फ्यू की पालना को लेकर फ्लाइंग स्क्वॉड लगातार नजर रखे हुए है. होम आइसोलेशन कमेटियां आइसोलेशन में रह रहे लोगों की लगातार निगरानी और सहायता कर रहे हैं. अस्पताल में 200 बेड कोरोना मरीजों के लिए हैं उनमें से 60 मरीज फिल्हाल भर्ती हैं ऑक्सीजन की आपूर्ति और अस्पताल में बिस्तर की व्यवस्था को लेकर लगातार मंथन जारी है और प्रशासन इस मामले पर संवेदनशील है. उपायुक्त ने जिले के लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि लोग नियमों को नहीं मानते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोविड से लड़ने के लिए प्रशासन सदैव सजग और तत्पर है .

ये भी पढ़ें- सलाम! बेटा बीमार है और पति को शुगर, फिर भी कोरोना को हराने का जज्बा कृष्णा के मन में है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.