ETV Bharat / state

मनाली में भारी बारिश की तबाही, मढ़ी में भूस्खलन की चपेट में आया तेल का टैंकर

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 10:14 PM IST

मनाली के रांगडी और आलूग्राउंड में नेशनल हाईवे 3 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. प्रशासन ने पर्यटकों से ट्रैकिंग के लिए उंचे स्थानों पर ना जानेम की अपील की है.

मनाली में भारी बारिश की तबाही

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों हुई बारिश से क्षेत्र में भारी तबाही मची हुई है. मढ़ी के समीप मनाली लेह मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में एक तेल का टैंकर आ गया. हालांकि इस घटना से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. इसके अलावा चंडीगढ से मनाली के मध्य भी पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है.

वीडियो

मनाली से कुल्लू व मनाली से रोहतांग के बीच कई जगह से मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं. कई स्थानों पर भवनों को काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल घाटी में बारिश का दौर थम गया है और आसमान में धूप भी खिली हुई है. मौसम कुछ हद तक बेशक साफ हुआ है, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है. जगह-जगह भूस्खलन का दौर अभी जारी है, जिससे हादसों का खतरा टला नहीं है.

वहीं घाटी में मौसम के साफ होते ही प्रशासन भी बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुट गया है. मनाली एसडीएम अमित गुलेरिया ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश से मनाली में काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि मनाली के रांगडी और आलूग्राउंड में नेशनल हाईवे-3 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे ठीक कर दिया है और मार्ग को बहाल कर दिया है.

ये भी पढ़ें: चंद्रमा की सबसे बाहरी कक्षा में चंद्रयान-2 ने किया प्रवेश

उन्होंने कहा कि घाटी में अन्य नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है. एसडीएम अमित गुलेरिया ने कहा कि मनाली एक पर्यटन नगरी और पर्यटन स्थल है और काफी सारे पर्यटक यहां घूमने आते हैं. उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि बारिश के दिनों में ट्रैकिंग के लिए ऊंचे स्थानों पर ना जाए.

Intro:लोकेशन मनाली
मनाली चण्डीगड नेशनल हाईवे कुल्लू से मनाली के मध्य जगह जगह हुआ क्षतिग्रस्त।
मनाली के रांगडी और आलूग्राउंड में क्षतिग्रस्त हुआ मार्ग।
प्रशासन घाटी में बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटा ।

Body:एंकर:- पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है जिससे सरकार को कारोडों का नुकसान हो गया है । मनाली से कुल्लू व मनाली से रोहतांग के मध्य जगह जगह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है । इसके अलावा कई स्थानों पर भवनों को भी काफी नुकसान हुआ है । घाटी में अब बारिश का दैार थम गया है और आसमान में गुनगुनी घूप खिल गई है । घाटी में मौसम बेशक साफ हो गया है लेकिन खतरा अभी भी टला नही है । जगह जगह पर भू स्खलन का दौर अभी भी जारी है । जिससे हादसों का खतरा अभी भी बना हुआ है । ऐसा ही कुछ बीती देर रात भी हुआ जब मनाली लेह मार्ग पर मढ़ी के समीप पहाडी से भूस्खलन हुआ और एक तेल का टैंकर इसकी चपेट में आ गया । हालंकि इस घटना से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नही हुआ है । यह घटना सिर्फ मनाली लेह हाईवे के नही है अपितु इसके अलावा चंडीगढ से मनाली के मध्य भी इसी तरह पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है । वंही घाटी में मौसम के साफ होते ही प्रशासन भी बीते दिनों बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुट गया है । अधिक जानकरी देते हुए मनाली एसडीएम अमित गुलेरिया ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश से मनाली में भी काफी नुकसान हुआ है उन्होने कहा कि मनाली के रांगडी और आलूग्राउंड में नेशनल हाईवे 3 पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे अब ठीक कर दिया है और मार्ग को बहाल कर दिया है । उन्होने कहा कि इसके अलावा घाटी में अन्य नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है । एसडीएम अमित गुलेरिया ने कहा कि मनाली एक पर्यटन नगरी मनाली एक पर्यटन स्थल है और काफी सारे पर्यटक यंहा घूमने के लिए आते हैं। उन्होने मनाली घूमने आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि बारिश वाले दिनों में कोई भी पर्यटक उंचाई वाले स्थानों में ट्रैकिंग के लिए ना जायें।
बाइट:- अमित गुलेरिया, एसडीएम मनाली ।
Conclusion:बीते दिनों हुई बारिश से मनाली में भी काफी नुकसान हुआ है मनाली के रांगडी और आलूग्राउंड में नेशनल हाईवे 3 पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे अब ठीक कर दिया है और मार्ग को बहाल कर दिया है । मनाली एक पर्यटन नगरी मनाली एक पर्यटन स्थल है और काफी सारे पर्यटक यंहा घूमने के लिए आते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.