ETV Bharat / state

Manali Winter Carnival 2023: विंटर कार्निवल में वाद्ययंत्र प्रतियोगिता का आयोजन, देवमय हुआ माहौल

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 4:53 PM IST

मनाली विंटर कार्निवल में वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस दौरान विभिन्न स्थानों से आए हुए बजयंत्रियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. वाद्य यंत्रों की धुन से पूरा क्षेत्र देवमय हो गया. (Instruments Competition at Manali Winter Carnival)

Manali Winter Carnival 2023
विंटर कार्निवल में वाद्ययंत्र प्रतियोगिता

विंटर कार्निवल में वाद्ययंत्र प्रतियोगिता

कुल्लू: राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में वाद्ययंत्रों की धुन से मनु की नगरी मनाली गूंज उठी. यहां पहुंचे सैकड़ों पर्यटक भी देव संस्कृति से रुबरु हुए. मनाली विंटर कार्निवल के दौरान वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने किया. विभिन्न स्थानों से आए हुए बजयंत्रियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी-अपनी धुनें बजाईं. जिसमें मंडियाली, बुशेहरी व बांठड़ा व अन्य पारंपरिक धुनों को बजाया गया. (Instruments Competition at Manali Winter Carnival)

गौर रहे कि राष्ट्र स्तरीय मनाली विंटर कार्निवल की मनु रंगशाला में जहां देश-विदेश के सैलानी हिमाचल की संस्कृति से रुबरु हो रहे हैं, तो वहीं मनाली के माल रोड पर कुल्लवी नाटी की धूम मची है. रोजाना, यहां आए हुए सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. वाद्ययंत्रों की धुन पर पारंपारिक वेशभूषा में सजे कुल्लू के कलाकार, सैलानियों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.

Manali Winter Carnival 2023
विंटर कार्निवल में वाद्ययंत्र प्रतियोगिता

सुबह के समय ढोल-नगाड़ा, शहनाई, करनाल व नरसिंगों की धुन बजते ही कार्निवल का आगाज हो रहा है. इस सुरीली वाद्ययंत्र की धुन से मनाली का माहौल देवमय हो गया है. गौर रहे कि कुल्लू के वाद्ययंत्र पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं और इनसे कई प्रकार की धुन बजती हैं. जिसमें खडायत, बांंठड़ा, ढीली नाटी, लालड़ी, भाखली, लाहुली नाटी, टिनकी और सजोती शामिल हैं. वहीं, मनु रंगशाला में महिला मंडल पुरातन नाटी लालड़ी की प्रस्तुति दे कर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Himachali Food In Winter Carnival: मनाली में सिड्डू, भल्ले, कचोरी और मक्की की रोटी का स्वाद ले रहे पर्यटक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.