ETV Bharat / state

Manali Russian tourist suicide case: रूसी नागरिक के शव का हुआ पोस्टमार्टम, अब मनाली में ही होगा अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 8:46 PM IST

अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मनाली घूमने आए रूसी नागरिक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में अब रूसी नागरिक के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो गई है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए मनाली पुलिस ने रूसी दूतावास के साथ ही संपर्क किया था और मृतक की मां ने भी पोस्टमार्टम करने के लिए अनुमति दे दी थी. वहीं, अब मनाली में ही रूसी नागरिक का अंतिम संस्कार किया जाएगा. (Manali Russian tourist suicide case)

Russian citizen funeral in Manali
Russian citizen funeral in Manali

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते जगतसुख में बीते शुक्रवार को रूसी नागरिक की आत्महत्या मामले में अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को उसकी महिला मित्र को सौंप दिया गया है. वहीं, अब मनाली में ही रूसी नागरिक के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए मनाली पुलिस ने रूसी दूतावास के साथ ही संपर्क किया था और मृतक की मां ने भी पोस्टमार्टम करने के लिए अनुमति दे दी थी. ऐसे में अब सोमवार को सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

क्या है पूरा मामला- दरअसल शुक्रवार को कुल्लू पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक विदेशी नागरिक ने मनाली के पास जगतसुख गांव के एक होम स्टे में खुदकुशी कर ली है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस के मुताबिक न्यकिता क्रायलोव नाम का रूसी पर्यटक अपनी गर्लफ्रेंड अलीसा लाजरेवा के साथ मनाली घूमने आया था. रूसी पर्यटक की गर्लफ्रेंड की शिकायत पर पुलिस ने धारा 147 के तहत मामला दर्ज किया था.

रूसी पर्यटक ने क्यों की खुदकुशी- मृतक रूसी पर्यटक की गर्लफ्रेंड के मुताबिक वो दोनों 31 जनवरी को मनाली घूमने आए थे. जिसके बाद दोनों मनाली के पास जगतसुख के एक होम स्टे में रहने लगे. प्रेमिका के मुताबिक न्यकिता कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और उसके साथ झगड़ा करता था. जिससे तंग आकर वो अपने प्रेमी को छोड़कर मनाली में एक दूसरे होटल में रहने लगी. शुक्रवार सुबह जब वो न्यकिता से मिलने के लिए जगतसुख के होम स्टे पहुंची, तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर वह खिड़की से कमरे में पहुंची. जहां उसे न्यकिता का शव मिला. जिसके बाद उसने होमस्टे के मालिक को इसकी जानकारी दी.

क्या बोला पुलिस प्रशासन- एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि विदेशी नागरिक के शव का दूतावास की डायरेक्शन पर पोस्टमार्टम कर दिया गया है और पुलिस इस बात की जांच करने में जुट गई है कि विदेशी नागरिक ने आत्महत्या किन कारणों से की है. सोमवार को रूसी नागरिक के शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है. जिस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचते ही बोले CM- कर्मचारी चयन आयोग पर जल्द होगा फैसला, सीमेंट विवाद का भी निकलेगा हल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.