ETV Bharat / state

मनाली के जंगलों में लापता हुई अमेरिकी युवती, मां के फोन पर भेजे अंतिम लोकेशन से पुलिस ने किया ट्रैक, रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपा

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 6:24 PM IST

मनाली में ट्रेकिंग पर निकली अमेरिकी युवती लापता हो गई. मां शिकायत पर पुलिस ने युवती के भेजे गए अंतिम लोकेशन के आधार पर उसे ट्रैक किया और सुरक्षित रेस्क्यू कर वापस परिजनों को सौंप दिया. पढ़िए पूरी खबर...(Manali Foreign girl missing on trekking) (Manali police rescues American girl) (Himachal News).

Etv Bharat
Etv Bharat

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में ट्रेकिंग पर निकली एक अमेरिकी युवती को जंगल में भटक गई. सूचना पर मनाली पुलिस ने युवती की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद पुलिस ने अमेरिकी युवती को जंगल से रेस्क्यू कर लिया. पुलिस टीम ने युवती को सुरक्षित रेस्क्यू कर उसके परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी अनुसार अमेरिकी युवती अकेले ही जंगल में ट्रेकिंग के लिए निकली थी, लेकिन वापस आते समय वह रास्ता भटक गई. मनाली पुलिस ने बताया कि अमेरिकी महिला स्टीफन लवसा ने जानकारी दी कि उनकी बेटी शयाना रोज ओल्ड मनाली से पीछे जंगल की ओर घूमने गई थी, लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आई है. ऐसे में मनाली पुलिस ने एक टीम का गठन किया गया और टीम ओल्ड मनाली से पैदल चलते हुए लंबा डूग ट्रैक की ओर रवाना हुई.

वहीं, लापता शयाना रोज ने अपनी अंतिम लोकेशन अपनी मां को फोन पर भेजी थी. टीम करीब अढ़ाई घंटे का पैदल रास्ता तय कर लोकेशन वाली जगह पर पहुंची और वहां पर शयाना की तलाश की. इस दौरान उन्हें नाले से किसी महिला के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने वहां शयाना को नाले में गिरा हुआ देखा. शयाना ने बताया कि वह अकेली ही घूमने के लिए निकली थी और जब वह वापस जाने लगी तो अंधेरा हो गया. जिसके चलते वह रास्ता भटक गई और जंगल में लापता हो गई. ऐसे में उसने अपनी अंतिम लोकेशन अपनी मां के फोन पर भेजी.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लापता युवती की तलाश कर ली है. उसे सुरक्षित मनाली लाया गया और उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया है, जिसमें वह बेहतर पाई गई. उसके बाद युवती को उसकी मां के हवाले कर दिया गया. वहीं, डीएसी ने सैलानियो से आग्रह किया कि वे अकेले जंगलों में ट्रेकिंग के लिए न निकले.

ये भी पढ़ें: Himachal Crypto Currency Scam: लाखों की लालच में नौकरी छोड़ी, 1000 पुलिस कर्मी हुए क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी के शिकार, लगा करोड़ों का चूना

Last Updated : Oct 20, 2023, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.