ETV Bharat / state

मनाली-रोहतांग मार्ग पर बार-बार हो रहा भूस्खलन, लोगों की बढ़ी परेशानी

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 5:27 PM IST

मनाली रोहतांग मार्ग पर बार बार हो रहे भूस्खलन से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मढ़ी में बंता मोड़ के पास भूस्खलन से सुबह 11 बजे तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रही.

manali rahtang highway

कुल्लू: जिला में मनाली-रोहतांग मार्ग पर भूस्खलन का दौर थम नहीं रहा है. मढ़ी में बंता मोड़ और राहनीनाला के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है. इससे मनाली-लेह मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह करीब 7 बजे बंता मोड़ के पास भूस्खलन हो गया. इस कारण 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. हालांकि, बीआरओ ने इन जगहों पर अपनी मशीनें लगाई है, लेकिन रात को धुंध ज्यादा होने से बीआरओ के लिए काम करना आसान नहीं हो रहा है.

मनाली के नेहरूकुंड, चुंबकमोड़, मढ़ी, बंता मोड़, राहनीनाला, ग्रांफु, पटसेउ, जिंगजिंगबार, भरतपुर सिटी समेत कई जगहों में सड़क की हालत खस्ता है. बारिश के कारण मनाली-रोहतांग मार्ग पर मढ़ी से राहनीनाला तक दो जगह भारी भूस्खलन हो रहा है.

वाहन चालकों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि सुबह मढ़ी में फिर से भूस्खलन हो गया. इस कारण सुबह सात बजे से 11 बजे तक मनाली-लेह मार्ग बंद रहा. हालांकि, बीआरओ की मशीनरी मौके पर मौजूद है, लेकिन बार-बार हो रहे भूस्खलन से सड़क मार्ग कई बार बंद हो चुका है.

वीडियो

ये भी पढें: पर्यटन नगरी मनाली को सता रही पार्किंग की समस्या, पर्यटकों को करना पड़ दिक्कतों का सामना

Intro:कुल्लू
मनाली रोहतांग सड़क मार्ग पर फिर भूस्खलनBody:
मनाली-रोहतांग मार्ग पर भूस्खलन का क्रम नहीं थम रहा। मढ़ी के समीप बंता मोड़ के पास व राहनीनाला के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे मनाली-लेह मार्ग पर सफर करने वाले पर्यटकों व राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सुबह करीब 7 बजे एक बार फिर बंता मोड़ के पास भूस्खलन हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही 11 बजे तक बंद हो गई। हालांकि, बीआरओ ने इन स्थानों पर अपनी मशीनरी स्थापित की है। लेकिन रात को धुंध अधिक होने से बीआरओ के लिए काम करना आसान नहीं हो रहा है। मनाली लेह के सरचू तक 222 किलोमीटर मार्ग में सफर करना चुनौती भरा हो गया है। मनाली के नेहरूकुंड, चुंबकमोड़, मढ़ी, बंता मोड़, राहनीनाला, ग्रांफु, पटसेउ, जिंगजिंगबार, भरतपुर सिटी सहित कई स्थानों में सड़क की हालत खराब चल रही है। बारिश के कारण मनाली-रोहतांग मार्ग पर मढ़ी से राहनीनाला तक दो जगह भारी भूस्खलन हो रहा है। इन दोनों स्थानों पर वाहनों के पहिये थम रहे हैं। Conclusion:वाहन चालक सोनू व नरेंद्र ने बताया सुबह मढ़ी के ऊपर फिर से भूस्खलन हो गया, जिस कारण सुबह सात बजे से 11 बजे तक मनाली-लेह मार्ग बंद रहा। हालांकि, बीआरओ की मशीनरी मौके पर मौजूद है लेकिन बार बार हो रहे भूस्खलन से मार्ग बंद हो रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.