ETV Bharat / state

नए साल के लिए कुल्लू पुलिस तैयार, सैलानियों के लिए माल रोड पर डीजे की व्यवस्था, जिले में 240 अतिरिक्त जवानों की तैनाती

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 9:10 PM IST

नए साल के जश्न के लिए कुल्लू में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में कुल्लू पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है. पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुल्लू में 240 अतिरिक्त पुलिस जवान की तैनाती की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Kullu police traffic plan
नए साल के जश्न को लेकर कुल्लू पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान

एसडीएम मनाली रमन शर्मा का बयान

कुल्लू: नए साल के जश्न को लेकर पर्यटन नगरी कुल्लू तैयार है. कुल्लू में नए साल पर हजारों वाहन विभिन्न इलाकों का रुख करेंगे. वहीं, ट्रैफिक जाम से सैलानियों को जूझना ना पड़े. इसके लिए कुल्लू पुलिस ने भी ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. जानकारी के अनुसार, मनाली के आलू ग्राउंड से लेकर सोलंग नाला को 8 सेक्टर में बांटा गया है. वहीं, 240 जवान जिले भर में ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे. क्रिसमस के अवसर पर भी यहां पर हजारों वाहन आए थे और जगह-जगह पर सैलानियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब नए साल का जश्न सैलानी आसानी से मना सके. इसके लिए कुल्लू पुलिस के द्वारा रोड मैप तैयार किया गया है.

पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो आलू ग्राउंड से लेकर सोलंग नाला तक आठ विभिन्न सेक्टर में इलाके को बांटा गया है. इन आठ जगहों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा जिले भर में पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल से भी पेट्रोलिंग की जाएगी. ताकि ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके. मनाली में पुलिस के द्वारा 100 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. वहीं मणिकर्ण में 40 और बंजार में भी 22 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं.

पर्यटन नगरी मनाली में प्रशासन के द्वारा भी सैलानियों के लिए माल रोड पर डीजे की व्यवस्था की गई है. मनाली प्रशासन के द्वारा शाम के समय मनाली के माल रोड में डीजे पर फिल्मी गाने चलाए जाएंगे. ताकि सैलानी धूमधाम से नए साल जश्न मना सके. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर माल रोड में पुलिस के क्यूआरटी भी मौजूद रहेगी. इसके अलावा पुलिस के द्वारा वाहन चालकों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और गाड़ी को अपनी लेन में चलाएं. पर्यटक अपने वाहन को ओवरटेक ना करें. ताकि यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके.

एसडीएम मनाली रमन शर्मा का कहना है कि नए साल के जश्न के लिए मनाली पूरी तरह से तैयार है और सैलानियों के लिए माल रोड में डीजे की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा स्थानीय कलाकारों के द्वारा कुलवी नाटी भी डाली जाएगी. वहीं, विभिन्न जगहों पर होटल संचालकों के द्वारा भी अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

वहीं, एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा का कहना है कि जिला कुल्लू में पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर पुलिस जवानों के तैनाती की गई है. ताकि पर्यटक जिला कुल्लू से अच्छा संदेश लेकर जाएं. पुलिस जीप और मोटरसाइकिल के माध्यम से पूरे इलाके की पेट्रोलिंग भी करेगी. पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस चौकस है.

ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न के लिए शिमला तैयार, पर्यटकों से गुलजार हुआ रिज मैदान

Last Updated : Dec 30, 2023, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.