ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस ने नष्ट की 97 किलोग्राम चरस, मौके पर SP कुल्लू भी रहे मौजूद

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 3:57 PM IST

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते पुलिस लाइन बाशिंग में 53 मामलों में पकड़ी गई चरस को ड्रग डिस्पोजल कमेटी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 97 किलो 311 ग्राम चरस और 294 किलोग्राम गांजा को जलाकर नष्ट कर दिया गया. इस दौरान एसपी कुल्लू गौरव सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे. पुलिस के द्वारा विभिन्न मामलों में तस्करों के कब्जे से यह नशीले पदार्थ बरामद की गई थी तो वहीं, कुछ मामलों में गांजा भी बरामद किया गया था.

Kullu police, कुल्लू पुलिस
फोटो.

कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस के द्वारा जहां नशा तस्करों पर लगातार कानूनी कार्रवाई की जा रही है तो वहीं, नशा तस्करों से जब्त किए गए नशीले पदार्थों को भी अब नष्ट किया जा रहा है. कुल्लू पुलिस के द्वारा विभिन्न मामलों में बरामद किए गए चरस, गांजा को पुलिस लाइन बाशिंग में जलाकर नष्ट किया गया.

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते पुलिस लाइन बाशिंग में 53 मामलों में पकड़ी गई चरस को ड्रग डिस्पोजल कमेटी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 97 किलो 311 ग्राम चरस और 294 किलोग्राम गांजा को जलाकर नष्ट कर दिया गया.

वीडियो.

'कुछ मामले अदालत में विचाराधीन'

इस दौरान एसपी कुल्लू गौरव सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे. पुलिस के द्वारा विभिन्न मामलों में तस्करों के कब्जे से यह नशीले पदार्थ बरामद की गई थी तो वहीं, कुछ मामलों में गांजा भी बरामद किया गया था. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इनमें से कुछ मामले अदालत में विचाराधीन है तो वहीं, कुछ मामलों का निपटारा हो चुका है.

'2020 से लेकर अभी तक पुलिस ने 584 किलोग्राम चरस नष्ट की है'

अदालती प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस लाइन में नशीले पदार्थों को जलाकर नष्ट कर दिया गया है. गौरव सिंह ने बताया कि साल 2020 से लेकर अभी तक पुलिस ने 584 किलोग्राम चरस नष्ट की है, जबकि 353 मामलों का निपटारा कर दिया गया है. वहीं आगामी दिनों में भी कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

गौर रहे कि पुलिस के द्वारा एक साल के भीतर 353 मामलों में 548 किलोग्राम चरस, 388 किलोग्राम अफीम डोडे, 208 ग्राम हेरोइन, 303 किलोग्राम गांजा को जलाकर नष्ट किया गया तो वहीं, गांजा अफीम हेरोइन के दर्जनों मामले भी कमेटी के द्वारा निपटा दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.