ETV Bharat / state

कुल्लू में भांग के 1 लाख पौधे बरामद, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 6:36 PM IST

अवैध नशा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल्लू पुलिस ने चरस माफिया के चार लोगों को मौके पर ही दबोचने में कामयाबी हासिल की है. कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 25 जवानों की एक स्पेशल टीम तैयार करके अलग-अलग स्थानों पर पेट्रोलिंग के लिये भेजी गई थी. ताकि ऐसी संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाकर उस पर नकेल कसी जा सके.

kullu police recovered cannabis plants.
कुल्लू में भांग की अवैध खेती.

कुल्लू: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. चरस माफिया के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चरस माफिया के चार लोगों को मौके पर ही दबोचने में कामयाबी हासिल की है. यह लोग तैयार भांग के पौधों से चीस तैयार कर रहे थे.

इस संबंध में जानकारी देते हुये कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि चूकि भांग की फसल तैयार होने पर आजकल उससे चरस तैयार की जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुये पिछले दिन कुल्लू पुलिस के 25 जवानों की एक स्पेशल टीम तैयार करके अलग-अलग स्थानों पर पेट्रोलिंग के लिये भेजी गई थी. ताकि ऐसी संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाकर उस पर नकेल कसी जा सके.

भांग के पौधे.
भांग के पौधे.

गौरव सिंह ने बताया कि इस दौरान एक टीम बड़ोगी नामक स्थान से 5 किलोमीटर के पहाड़ी संकरे रास्ते से 3 घंटे पैदल चलकर रातों-रात ’खोड़ू थॉच’ नामक स्थान पर पहुंची. जहां पर जंगल में कई जगहों पर अलग-अलग खेत तैयार करके अवैध रूप से भांग के पौधे लगाए गए थे जो लगभग तैयार हो चुके थे. जबकि एक खेत में कुछ लोग चरस की मलाई करते हुए चरस तैयार कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस ने जब चारों से पूछताछ की, तो पाया कि राज देवेंद्र नामक व्यक्ति ने, जोकि गांव चाहूगी गांव का रहने वाला है, ने उक्त अवैध भांग की बिजाई की थी. जिसने 6 लोग, जिनमें दो नेपाली थे, उनको 500 रुपये दिहाड़ी पर भांग की मालिश करके चरस निकालने के लिए लगा रखा था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

एसपी गौरव सिंह ने बताया जिस खेत भांग के पौधों से मलाई का काम चल रहा था. उस खेत में भारी संख्या में भांग पौधे पाए गए हैं. जिनमें 12 फीट लंबे पौधे भांग के पाए गए हैं. एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा चार आरोपियों को मौके पर रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, उन को अदालत में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर किसी के भी ध्यान में इस तरह की चरस मलाई का मामला नजर आता है तो तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करें. ताकि ऐसे लोगों को रंगे हाथ पकड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें: ऊना में बेखौफ खनन माफिया, पुलिस टीम को टिप्‍पर से कुचलने का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.