ETV Bharat / state

सुल्तानपुर डाकघर में लाखों का गबन, सब पोस्ट मास्टर को ब्रांच से हटाया, खाता धारकों की बढ़ी मुश्किलें

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 10:30 AM IST

Fraud in Sultanpur Post Office in Kullu
Fraud in Sultanpur Post Office in Kullu

Fraud in Sultanpur Post Office in Kullu: जिला कुल्लू में एक डाकघर में लाखों रुपयों के गबन का मामला सामने आया है. मामला सुल्तानपुर स्थित डाकघर का है. मामले में डाकघर में तैनात सब पोस्ट मास्टर को ब्रांच से हटा दिया गया है. उच्च अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं और गबन की गई राशि का पता लगाने में जुट गए हैं.

कुल्लू: जिला कल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर स्थित डाकघर से लाखों रुपए के गबन का मामला सामने आया है. वहीं, अब सब पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात कर्मचारी को ब्रांच से हटाया गया है. पोस्ट ऑफिस के उच्च अधिकारी द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इसके अलावा सभी खाताधारकों से भी आग्रह किया गया है कि वह एक बार अपने खातों की आवश्यक जांच करें, ताकि पता चल सके कि आरोपी कर्मचारी द्वारा कितना गबन किया गया है.

ऐसे लगा पता: मिली जानकारी के अनुसार इस डाकघर में बचत खाता, सुकन्या योजना, आरडी सहित केंद्र सरकार की डाकघर के माध्यम से चलाई गई योजनाओं में यह गड़बड़ी पाई गई है. ब्रांच में तैनात सब पोस्ट मास्टर ने जब दिनभर जमा होने वाली विभिन्न योजनाओं के तहत धन को जमा करने के लिए रिपोर्ट तैयार की और कैश को हैंड ओवर किया. ऐसे में जब कर्मचारी की ओर से दिए गए दिनभर के एकत्रित धन को अधिकारियों की ओर से गिना जाने लगा, तो धन राशि कम होने पर मामला सभी के सामने आ गया. उसके बाद जांच शुरू हुई तो मालूम चला कि इससे पहले भी कई खाताधारकों की राशि का गबन हुआ है.

Fraud in Sultanpur Post Office in Kullu
खाता धारकों को डाकघर के अधिकारियों का संदेश

खाता धारकों के लिए संदेश: ऐसे में अब डाक विभाग की तरफ से खाता धारकों को संदेश दिया गया है. अधिकारियों के द्वारा डाकघर के बाहर भी नोटिस लगाया गया है कि यहां गड़बड़ी हुई है. इसलिए सभी खाताधारक अपने खाते एक बार चेक कर लें, ताकि इस बात का पता चल सके कि इस गड़बड़ी का शिकार कौन-कौन हुआ है और कितने लाख की गड़बड़ी हुई है. डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिस ने गड़बड़ी की है वह महिला इस ब्रांच में पिछले दो साल से कार्यरत थी. लिहाजा, इस दौरान हुए लेनदेन की भी जांच की जा सकती है.

जिला मुख्यालय कुल्लू के मुख्य डाकघर में तैनात एएसपी मनोहर लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ब्रांच में लाखों की गड़बड़ी हुई है, लेकिन कितने लाख की गड़बड़ी हुई है, इसका पता जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा. फिलहाल सुल्तानपुर डाकघर में तैनात सब पोस्ट मास्टर को मुख्य डाकघर में जांच पूरी होने तक बैठा दिया गया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है और गबन की रकम का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में रिटायर्ड शिक्षक के साथ ठगी, ATM कार्ड बदलकर शातिरों ने निकाले पैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.