ETV Bharat / state

कुल्लू: बैसाखी की छुट्टी पर भी खुला रहेगा ढालपुर अस्पताल, मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर लिया गया फैसला

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 4:32 PM IST

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर का क्षेत्रीय अस्पताल इस बार बैसाखी की छुट्टी पर भी खुला रहेगा. मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

बैसाखी की छुट्टी पर भी खुला रहेगा ढालपुर अस्पताल
बैसाखी की छुट्टी पर भी खुला रहेगा ढालपुर अस्पताल

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में क्षेत्रीय अस्पताल में अब बैसाखी के दिन भी मरीजों को स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी. बैसाखी की छुट्टी पर भी ढालपुर अस्पताल खुला रहेगा और सभी ओपीडी में डॉक्टर कार्यरत रहेंगे. मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. वहीं, इस बारे सूचना भी जारी कर दी गई है. ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि बैसाखी के बाद 15 अप्रैल हिमाचल दिवस तथा उसके बाद रविवार है. ऐसे में 3 दिनों तक अस्पताल में छुट्टी रहती है. लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले तथा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन ने अबकी बार बैसाखी के दिन भी अस्पताल को खुला रखने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी ड्यूटी के अलावा सभी ओपीडी में स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे और रोजाना की तरह यहां पर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद आम जनता के हित के लिए भी कई तरह के निर्णय लिए जा रहे हैं. बीते दिनों सीपीएस सुंदर ठाकुर ने अस्पताल का दौरा किया था और सस्ती दवाओं की दुकानों का भी उद्घाटन किया था. ऐसे में उन्होंने अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टरों से आग्रह किया था कि वे मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े.

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि बैसाखी के दिन भी ढालपुर का अस्पताल खुला रहेगा और मरीजों को रोजाना की तरह स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा जो यह निर्णय लिया गया है वह जनहित में है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार के द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं. जिसके तहत ढालपुर अस्पताल में आधुनिक तकनीक से मरीजों के स्वास्थ्य की जांच हो रही है. इसके अलावा डॉक्टरों के सभी पद भर दिए गए हैं और अब इलाज के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: रोजगार पर अगले हफ्ते होगी कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक, हर्षवर्धन बोले- जहां ज्यादा जरूरत, वहां भर्ती पहले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.