ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती आज, कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने किया याद

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 4:37 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर कुल्लू कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में उन्हें याद किया और पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

PM Rajiv Gandhi birth anniversary
राजीव गांधी की 75वीं जयंती

कुल्लू: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर कुल्लू कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में उन्हें याद किया और पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी कुल्लू के उपाध्यक्ष मुनीश शर्मा ने कहा कि आज आधुनिक भारत का निर्माण होना पूर्व प्रधानमंत्री की सोच का ही नतीजा है. कंप्यूटरीकरण और पंचायतों के गठन के कारण ही देश आधुनिकता की ओर बढ़ा है. इससे पंचायतों का विकास भी संभव हुआ.

वीडियो

मुनीश शर्मा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रक्रिया आज देश में शुरू हो गई है, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही अयोध्या जाकर मंदिर का ताला खोला था और भूमि पूजन किया था. अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर राजीव गांधी की देन है.

गौर रहे कि राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन यानी 20 अगस्त 1944 को हुआ था. इंदिरा गांधी की हत्या करने के बाद उन्होंने देश की बागडोर संभाली थी. वे देश के नौवें प्रधानमंत्री थे. उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक देश का नेतृत्व किया.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे को लेकर सिस्सू हेलीपैड पर की जा रही टारिंग, खर्च होंगे करीब 45 लाख

ये भी पढ़ें: विश्व की आधुनिकतम सुरंगों में शुमार होगी अटल टनल, PM सितंबर में राष्ट्र को करेंगे समर्पित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.