ETV Bharat / state

पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा कुल्लू, पांच वर्षों में सिर्फ सोशल मीडिया पर दिखे कांग्रेस विधायक : राम सिंह

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:47 PM IST

कुल्लू सदर से आजाद प्रत्याशी राम सिंह ने मंगलवार को कुल्लू शहर में रोड शो किया. ये रोड शो रामशिला से ढालपुर मैदान तक पैदल यात्रा के तहत चला. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राम सिंह ने कहा कि वह आम जनता की आवाज बनकर चुनाव लड़ रहे हैं. (Ram Singh road show in kullu) (Independent candidate Ram Singh) (himachal election 2022) (independent candidate Ram Singh Road show in Kullu)

Ram Singh road show in kullu
कुल्लू में आजाद प्रत्याशी राम सिंह का रोड शो

कुल्लू: सदर कुल्लू से चुनावी मैदान में उतरे आजाद प्रत्याशी राम सिंह ने भुंतर के बाद मंगलवार को कुल्लू शहर में रोड शो किया. ये रोड शो रामशिला से ढालपुर मैदान तक पैदल यात्रा के तहत चला. ढोल-नगाड़ों की थाप पर कुल्लवी परिधानों में राम सिंह के समर्थक नाचते-गाते हुए राम सिंह का प्रचार करते रहे. वहीं, इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राम सिंह ने कहा कि वह आम जनता की आवाज बनकर चुनाव लड़ रहे हैं. (Ram Singh road show in kullu) (Independent candidate Ram Singh)

गौर रहे कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में आजाद प्रत्याशी राम सिंह को लगातार जहां जनता का समर्थन मिल रहा है. तो वहीं, कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच भी उनके प्रचार से मुश्किल बढ़ी हैं. हालांकि भाजपा के प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर को वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह का सहारा है, लेकिन उसके बाद भी नए प्रत्याशी होने के तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पहचान के लिए उन्हें खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ढालपुर पहुंचे आजाद प्रत्याशी राम सिंह ने कहा कि कुल्लू इतना खूबसूरत है कि पर्यटन की दृष्टि से उभारा जा सकता था, लेकिन कुल्लू सदर से कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने इस और ध्यान नहीं दिया. (himachal election 2022) (independent candidate Ram Singh Road show in Kullu)

कुल्लू में आजाद प्रत्याशी राम सिंह का रोड शो.

उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत खराब है और नई सड़कों का निर्माण नहीं किया. उन्होंने कहा कि गांव में लोग पूछ रहे थे कि आपने विधायक को कहीं देखा तो नहीं, तो मैंने कहा हां देखा, तो ग्रामीणों ने कहा कहां देखा, तो मैंने कहा कि सोशल मीडिया पर देखा था. उन्होंने कहा कि विधायक बनने पर सबसे पहले पर्यटन को उभारा जाएगा और सड़कों की हालत ठीक करूंगा. नई सड़कों का भी निर्माण होगा और मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाया जाएगा. (Ram Singh road show in kullu) (Independent candidate Ram Singh)

ये भी पढ़ें: शिमला में सीएम पुष्कर सिंह धामी: बोले, उतराखंड की तरह हिमाचल में भी बदलेगा रिवाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.