ETV Bharat / state

चार साल में पूरी नहीं हुई CM जयराम की घोषणाएं, बंजार बाईपास का निर्माण कार्य भी अधर में लटका: इंदु पटियाल

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 2:47 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 2:59 PM IST

हिमाचल कांग्रेस की प्रवक्ता इंदु पटियाल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर (Himachal Congress spokesperson Indu Patial) जनता को गुमराह और झूठे वादे करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Indu Patial on CM Jairam) 4 साल पहले जब पहली बार बंजार आए थे, तो उन्होंने एक साल के भीतर बंजार बाईपास और दो साल में बशलेऊ पास का सर्वे करवाने की घोषणा की थी. लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी यह योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पाई हैं.

Himachal Congress spokesperson Indu Patial
हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल.

कुल्लू: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Indu Patial on CM Jairam) 4 साल पहले जब पहली बार बंजार आए थे, तो उन्होंने एक साल के भीतर बंजार बाईपास और दो साल में बशलेऊ पास का सर्वे करवाने की घोषणा की थी. लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी यह योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पाई हैं. यह बात हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल (Himachal Congress spokesperson Indu Patial) ने शुक्रवार को ढालपुर में कही. पटियाल ने कहा कि बंजार में बाईपास न होने के चलते रोजाना यहां लोगों को ट्रैफिक (Traffic issue in Himachal) की समस्या का सामना करना पड़ता है. अगर यहां पर बाईपास बनाया जाए, तो लोग आसानी से आनी की ओर रवाना हो सकेंगे.

इसके अलावा बसलेऊ पास अंग्रेजों के जमाने का ट्रैकिंग रूट है. जहां से रामपुर और शिमला जाने के लिए आसानी होती है. अगर बशलेऊ पास को भी विकसित किया जाए, तो यहां एक और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, ट्रैकिंग के शौकीन भी दूर-दूर से बंजार घाटी घूमने के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार का चार साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है और जनता पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है.

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल.

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां किसान-बागवान मौसम की मार झेल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर भाजपा सरकार की ओर से बीज और कीटनाशक दवाइयों (Fertilizers used in agriculture) के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. जिससे उन्हें और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में नई योजनाओं को धरातल पर उतारने में पूरी तरह से असफल रही है और योजनाओं को सिरे चढ़ाने की बजाए मात्र मनभावन नाम दिए जा रहे हैं. प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की जगह बाहरी राज्यों के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले जा रहे हैं. जिन भी विभागों में पद भरे जा रहे हैं, वह भी पिक एंड चूज के आधार पर ही हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश की जनता सहित पर्यटन (Tourism in Himachal) और अन्य व्यवसायियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. लेकिन सरकार की ओर से उन्हें राहत तक नहीं दी गई है. जबकि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में 72 हजार करोड़ के ऋण माफ कर किसानों को राहत प्रदान की थी. इंदु पटियाल ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की जुमलेबाजी और झुठी घोषणाओं से तंग हो गई है और यही कारण है कि भाजपा को उप चुनावों में जनता ने सबक सीखा दिया है.

ये भी पढ़ें: चमुखा पंचायत ने पेश किया विकास का नया मॉडल, इस योजना के तहत हासिल किया पहला स्थान

Last Updated : Apr 15, 2022, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.