ETV Bharat / state

मनाली में DC-SDM पर भड़क उठीं प्रतिभा सिंह, कहा- हिम्मत कैसे हुई...

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:04 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 6:06 AM IST

मनाली विंटर कार्निवल में मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह को नहीं बुलाए जाने से सांसद नाराज चल रही हैं. सांसद ने इस संबंध में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से भी चर्चा करने के बाद एसडीएम मनाली से इसका जवाब मांगा है. पढ़ें पूरी खबर...

Pratibha Singh got angry on DC SDM in Manali
Pratibha Singh got angry on DC SDM in Manali

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में जनवरी माह में हुए मनाली विंटर कार्निवल में मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह नहीं बुलाए जाने से नाराज चल रही हैं. सांसद ने इस संबंध में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से भी चर्चा की है. वहीं, इस बारे में अब एसडीएम मनाली से जवाब भी मांगा गया है. सोमवार को सांसद और हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करने मनाली पहुंची थीं.

इस दौरान जब उनसे मनाली विंटर कार्निवल को लेकर सवाल पूछा गया तो प्रतिभा सिहं भड़क उठीं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इस मामले में जवाब नहीं दिया गया तो वह इस मामले को लोकसभा में भी उठाएंगी. प्रतिभा सिंह ने कहा की विंटर कार्निवल में उन्हें एक सांसद के तौर पर आमंत्रित किया जाना चाहिए था. लेकिन विंटर कार्निवल कमेटी के द्वारा न तो कोई फोन किया गया और न ही उन्हें कोई निमंत्रण पत्र जारी किया गया.

उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवल कमेटी के द्वारा कोई प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया गया, जिससे वे काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के साथ भी उनकी बात हुई है. इस मामले में एसडीएम से जवाब मांगा गया है. अगर जवाब नहीं दिया जाता है तो वह इस मामले को लोकसभा में रखेंगी.

ये भी पढ़ें: 'महिलाओं के खाते में 1500 तो आए नहीं, लेकिन कांग्रेस ने हिमाचल पर चढ़ा दिया 1500 करोड़ का कर्ज'

Last Updated : Feb 21, 2023, 6:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.