ETV Bharat / state

Road Accident in Kullu: निरमण्ड के भाटनाली में लुढ़की ऑल्टो कार, हादसे में चार लोग घायल

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 3:36 PM IST

हिमाचल में सड़क हादसे आए दिन सामने आ रहे हैं. निरमण्ड पूजारली सड़क मार्ग पर भाटनाली के समीप एक ऑल्टो 800 कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई. हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.(Road accident in kullu) (Road accident in Himachal)

Road accident in kullu
निरमण्ड के भाटनाली में लुढ़की ऑल्टो कार

कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे रहे हैं. कुल्लू जिले के निरमण्ड में शुक्रवार को फिर से नया मामला सामने आया है. जिला कुल्लू के पुलिस थाना निरमण्ड के अंतर्गत निरमण्ड पूजारली सड़क मार्ग पर भाटनाली के पास एक ऑल्टो 800 कार एचपी 92-1835 चालक के नियंत्रण खो जाने के कारण सड़क से बाहर होकर पहाड़ी से लुढ़कते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. (car fell into a ditch in Nirmand ) (Road accident in kullu)

इस हादसे में चालक सहित सवार चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने खाई से सड़क तक निकाला और 108 एम्बुलेंस व निजी वाहन के द्वारा उपचार के लिए फौरन निरमण्ड अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया. पुलिस उपाधीक्षक आनी रविन्द्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को ओम प्रकाश चला रहा था, वह रामपुर के खनेरी का रहने वाला है. जबकि कार में सवार तीन अन्य घायलों में शांति देवी, उम्र 36 वर्ष, ईब्रील उम्र 14 वर्ष और सैमोयाल उम्र 10 वर्ष शामिल हैं. ये सभी रामपुर के रचोली के रहने वाले हैं. (Road accident in Himachal)

डीएसपी रविन्द्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने इस सम्बंध में चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी व लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। वहीं सड़क दुर्घटना में घायलों की हालत ठीक है. (DSP Ravindra Negi on Road accident) (car accident in kullu)

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में निजी वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलटी, 18 लोगों को आईं गंभीर चोटें, 40 लोग थे सवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.