ETV Bharat / state

हेरोइन तस्करी का आरोपी विदेशी युवक दिल्ली से गिरफ्तार, 4 महीनों से था फरार

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 5:50 PM IST

कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम ने हेरोइन तस्करी (Heroin Smuggling) में वांछित चल रहे एक विदेशी युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी विदेशी युवक को अब कुल्लू लाया जा रहा है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 से अभी तक 24 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के अवैध व्यापार (Illegal Business) करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. इनमें से 17 अफ्रीकी मूल के हेरोइन सप्लायर हैं.

photo
फोटो

कुल्लू: कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम ने हेरोइन तस्करी में वांछित चल रहे एक विदेशी युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी विदेशी युवक को अब कुल्लू लाया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम ने जिले में हेरोइन और चिट्टा लाने की कोशिश में दो युवकों को 30 जनवरी 2021 को गिरफ्तार किया था. उनसे 55 ग्राम हेरोइन बरामद (Heroin Recovered) की गई थी. साथ ही उनका वाहन भी जब्त कर लिया गया.

पूछताछ में पता चला कि इसका सप्लायर मुख्य सरगना दिल्ली में रहने वाला एक अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट का 38 वर्षीय नागरिक था. जिसे कुल्लू पुलिस की टीम ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) की धारा 29 के अंतर्गत दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वहीं, उस दौरान रेड करके उससे 6.297 किलो हेरोइन और 362 ग्राम गांजा बरामद (Ganja Recovered) किया गया है. जो हेरोइन के गढ़ पर हिमाचल प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी रेड थी.

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि आइवरी कोस्ट के व्यक्ति को एक नाइजीरियन मूल (Nigerian Origin) के व्यक्ति ने रिहाइश के लिए खुद अपने नाम से फ्लैट लेकर हेरोइन के धन्धे को अंजाम दे रहा था. जिस दिन कुल्लू पुलिस ने रेड की थी, उसी दिन से यह अपराधी ठिकाना बदल चुका था. उसकी तलाश लगातार कुल्लू पुलिस कर रही थी. अब चार महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी के बारे में पुख्ता जानकारी मिलते हैं. जिसे अब दिल्ली से पकड़ लिया गया है.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 से अभी तक 24 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के अवैध व्यापार (Illegal Business) करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. इनमें से 17 अफ्रीकी मूल के हेरोइन सप्लायर हैं. जिनमें से 14 अभी भी जेल में बंद हैं. वहीं, दिल्ली में पकड़े गए आरोपी की पहचान अफेमुफुल नबाकीवे नाइजीरिया के रूप में हुई है और आरोपी को धारा मादक पदार्थ अधिनियम 23 व 35 में फॉरेनर एक्ट (Foreigner ACT) 14 में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर के प्रबल समर्थक थे वीरभद्र सिंह, अयोध्या में चाहते थे भव्य मंदिर का निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.