ETV Bharat / state

मास्क न पहनने पर अभी तक साढ़े पांच लाख रुपये जुर्माना वसूला गया: एसपी कुल्लू

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 4:09 PM IST

कुल्लू जिला में प्रमुख पर्यटन गंतव्यों में 546 लोगों के चालान कर लगभग साढ़े पांच लाख रुपये की राशि वसूल की गई, जबकि जुलाई माह के दौरान 12 तारीख तक 557 चालान करके 5.47 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि अनावश्यक जुर्माना करना लक्ष्य नहीं है बल्कि कोरोना का प्रसार न हो और लोग सुरक्षित रहें इस बात पर गौर करना अधिक महत्वपूर्ण है.

SP Kullu Gurdev Sharma, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा

कुल्लू: जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर गत जून माह में मास्क न पहनने पर जिला के प्रमुख पर्यटन गंतव्यों में 546 लोगों के चालान कर लगभग साढ़े पांच लाख रुपये की राशि वसूल की गई, जबकि जुलाई माह के दौरान 12 तारीख तक 557 चालान करके 5.47 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने कहा कि अनावश्यक जुर्माना करना लक्ष्य नहीं है बल्कि कोरोना का प्रसार न हो और लोग सुरक्षित रहें इस बात पर गौर करना अधिक महत्वपूर्ण है. पुलिस पहले सैलानियों और स्थानीय लोगों को चेतावनी दे रही है और न मानने की स्थिति में ही चालान किए जा रहे हैं.

एसपी कुल्लू ने कहा कि पुलिस नियम 111 और 115 के तहत कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का जुर्माना और 8 दिनों तक के कारावास का प्रावधान है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला के प्रमुख पर्यटन गंतव्यों में कोविड-19 के नियमों को सुनिश्चित बनाने और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए 250 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

उन्होंने कहा कि मनाली और आसपास के मुख्य पर्यटन स्थलों में लगभग 200 अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. इसी प्रकार, बंजार व तीर्थन घाटी में आधी बटालियन, जबकि मणिकर्ण व कसोल में अतिरिक्त डेढ़ बटालियनें तैनात की गई हैं.

उन्होंने कहा कि जिला में कानून व व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस दिन रात काम कर रही है और इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों के सहयोग की भी बात कही. गुरुदेव शर्मा ने पंचायती राज संस्थानों, शहरी स्थानीय निकायों, होटल संचालकों, टैक्सी चालकों व पर्यटन व्यवसाय से जुड़े तमाम लोगों से आग्रह किया है कि वह बाहरी प्रदेशों के सैलानियों को नदी नालों के समीप ना जाने के बारे में जागरूक करें.

वीडियो.

उन्हें बताएं कि पहाड़ों की नदियां और नाले कितने खतरनाक हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों से आए पर्यटक पहाड़ों में बहने वाली नदियों व नालों के बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाते और यही कारण है कि वे अति उत्सुकता में अथवा फोटो व सेल्फी लेने के लिए इनके बिल्कुल समीप चले जाते हैं जो कभी-कभी जानलेवा बन जाता है.

एसपी कुल्लू ने कहा कि नदियों के किनारों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि पर्यटन नदी के समीप जाने का परहेज करें. कोविड-19 नियमों की उल्लंघना करने पर जुर्माना अथवा सजा की जानकारी से संबंधित बोर्ड भी प्रमुख स्थलों में स्थापित किए जाएंगे.

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक समस्या है. जिला नशे की तस्करी व सेवन की दृष्टि से संवेदनशील है. नशे के उत्पादन व सेवन को रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा और तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमें चिट्टा सहित अन्य नशे की खेप को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है. नशे की तस्करी में सम्मिलित लोगों की संपत्ति की जांच करके उसे जब्त करने का प्रावधान है और इस दिशा में पुलिस तेजी से काम कर रही है. नशा तस्करी से जुड़े पांच बड़े मामलों में आरोपियों की संपत्ति की जांच चल रही है.

एसपी कुल्लू ने आम जनमानस से अपील की है कि यातायात के नियमों का पालन करें और साथ ही कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए और सुरक्षित रहने के लिए मास्क पहनें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का इमानदारी के साथ पालन करें.

बाजारों में या किसी भी स्थान पर अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचें. उन्होंने कहा कि वह जिला में सौहार्दपूर्ण माहौल में कार्य करने में विश्वास रखते हैं लेकिन कानून का उल्लंघन करने का अधिकार किसी भी व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में भारी बारिश के चलते 2 लोगों की मौत, 10 लापता: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.