ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहें न फैलाएं लोग, SDM आनी ने जारी की चेतावनी

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 8:28 PM IST

आनी में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राइ रन 11 जनवरी को किया जाएगा. आनी में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टास्क फोर्स की बैठक हुई. एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोग अफवाहें न फैलाएं.

People should not spread rumors about corona vaccine
कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहें न फैलाएं लोगः SDM आनी

आनीः आनी में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राइ रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टास्क फोर्स की बैठक हुई. उप मंडल आनी में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन 11 जनवरी को किया जाएगा. सरकार की ओर से आम लोगों के वैक्सीनेशन के लिए जिस कोरोना वैक्सीन को अनुमति दी जाएगी, वह पूरी तरह से सुरक्षित होगी.

सरकार पूरी सावधानी और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वैक्सीन को अनुमति देगी. एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोग अफवाहें न फैलाएं और न ही गलत जानकारी पर विश्वास करें.

वीडियो

कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइ रन के लिए 12 स्थान चयनित

उन्होंने कहा कि दोनों स्वास्थ्य खंडों में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन के लिए 12 स्थान चयनित किए गए हैं. इन स्थानों में लोगों को वैक्सीन देने के साथ चुनौतियां और दिक्कतों को दूर करने को लेकर अभ्यास किया जाएगा. वैक्सिनेशन के ड्राई रन लिए आनी में 8 स्थान और निरमंड में 4 स्थान चयनित किए गए हैं.

ड्राइ रन के लिए टीम गठित

आनी में बैठक के दौरान बीएमओ डॉ. भागवत मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन के ड्राई रन लिए 5 ऑफिसर की टीम होगी जो कर्मचारियों की मदद से ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी करेंगे. उपमंडल के दोनों बीएमओ ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वैक्सीन को लेकर अफवाहें न फैलाएं और न ही गलत जानकारी पर विश्वास करें.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में 1.35 लाख कोरोना वॉरियर्स का निशुल्क होगा टीकाकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.