ETV Bharat / state

जाहलमा स्कूल में परीक्षा स्थगित करने का मामला, शिक्षा उपनिदेशक ने स्कूल प्रबंधन से की रिपोर्ट तलब

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 4:23 PM IST

जाहलमा स्कूल में मर्जी से परीक्षा स्थगित करने के मामले में शिक्षा उपनिदेशक ने रिपोर्ट तलब की है. मामला सामने आने के बाद शिक्षा उपनिदेशक जाहलमा पहुंचे. उन्होंने स्कूल प्रशासन को फटकार लगाई. साथ ही लापरवाही को लेकर लिखित में जवाब भी मांगा.

lahaul spiti
लाहौल स्पीति

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाहलमा में मर्जी से परीक्षा स्थगित करने के मामले में शिक्षा उपनिदेशक ने रिपोर्ट तलब की है. मामला सामने आने के बाद शिक्षा उपनिदेशक जाहलमा पहुंचे. उन्होंने स्कूल प्रशासन को फटकार लगाई. इसके साथ ही लापरवाही को लेकर लिखित में जवाब भी मांगा.

सेकेंड टर्म की परीक्षाएं ऑफलाइन करवाने के निर्देश हुए थे जारी

केलांग-2 और उदयपुर ब्लॉक के 13 सीनियर सेकेंडरी और तीन उच्च पाठशालाओं में नौवीं से 12 तक सेकेंड टर्म की परीक्षाएं ऑफलाइन करवाने के निर्देश जारी किए थे. इसके बावजूद स्कूल ने निर्देशों की पालना नहीं की. स्कूल ने नौवीं और दसवीं की अंग्रेजी परीक्षा नहीं करवाए जाने को लेकर इंटरनेट का बहाना बनाया, जबकि परीक्षा ऑफलाइन करवानी थी.

मामले में स्कूल प्रबंधन से रिपोर्ट तलब

शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की अनुमति के बगैर ही स्थगित किए अंग्रेजी के पेपर को अपनी ओर से आगामी तिथि को करने की जानकारी अब बच्चों को दी गई है. शिक्षा उपनिदेशक सुरजीत राव ने कहा कि मामले में स्कूल प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की गई है. स्कूल प्रबंधन को गुरुवार को शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में लिखित में जवाब देने को कहा है. इसे विभाग के आला अधिकारियों को भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: DDU ने कोरोना मरीजों के परिजनों के लिए शुरू की सुविधा, घर बैठे जान सकेंगे अपनों का कुशलक्षेम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.