ETV Bharat / state

मनाली कांग्रेस कमेटी ने डुगिलघ वार्ड में बांटे सैनिटाइजर व मास्क, कोरोना से बचाव के भी दिए गए टिप्स

author img

By

Published : May 29, 2021, 3:08 PM IST

जिला कुल्लू के डुगिलघ जिला परिषद वार्ड में भी मनाली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरि चंद शर्मा के द्वारा 14 पंचायतों के लिए सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए गए. सैनिटाइजर वितरण के दौरान बूथ कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी टिप्स दिए गए, ताकि वे ग्रामीण इलाके में लोगों को जागरूक कर सकें.

Manali Congress News, मनाली कांग्रेस न्यूज
फोटो.

मनाली: ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजनीतिक दल भी अपनी ओर से लगातार प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं की इसके लिए तैनाती की गई है, ताकि पंचायत स्तर पर भी कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

जिला कुल्लू के डुगिलघ जिला परिषद वार्ड में भी मनाली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरि चंद शर्मा के द्वारा 14 पंचायतों के लिए सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए गए. इस दौरान जिला परिषद वार्ड की सदस्य दीपिका भी विशेष रूप से मौजूद रही.

वीडियो रिपोर्ट.

कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी टिप्स दिए गए

सैनिटाइजर वितरण के दौरान बूथ कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी टिप्स दिए गए, ताकि वे ग्रामीण इलाके में लोगों को जागरूक कर सकें. मनाली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरि चंद शर्मा ने बताया कि जिला परिषद वार्ड के 14 पंचायतों के लिए बूथ कार्यकर्ताओं के माध्यम से वितरित किए गए, ताकि वे अब ग्रामीण इलाकों में जाकर बूथ स्तर पर संगठन का काम शुरू कर सकें.

मनाली कांग्रेस कमेटी कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए जुटी

हरि चंद शर्मा ने बताया कि कोरोना संकट के बीच लगातार कांग्रेस कमेटी कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने में जुटी हुई है. इसके अलावा मरीजों को दवाइयां भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मुहैया करवाई जा रही हैं, ताकि आपदा की स्थिति में लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े.

गौर रहे कि जिला कुल्लू में भाजपा के द्वारा भी सेवा ही संगठन अभियान के के माध्यम से कोरोना संक्रमित परिवारों की मदद की जा रही है. मरीजों को राशन व दवाइयां भी घर द्वार पहुंचाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- इनकी भी सुनो सरकार, इस गांव में बीमार पड़ने पर 'चारपाई एंबुलेंस' ही सहारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.