ETV Bharat / state

506 ग्राम चरस के साथ मुंबई का युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 1:29 PM IST

बजौरा में नाकाबंदी के दौरान वॉल्वो बस में सवार युवक से 506 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Kullu charas case
भुंतर पुलिस ने चरस के साथ युवक को पकड़ा

कुल्लू: भुंतर पुलिस ने बजौरा में नाकाबंदी के दौरान वॉल्वो बस में सवार युवक से 506 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात को बजौरा चेक पोस्ट पर टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी. उसी दौरान कुल्लू से मंडी की ओर जा रही वॉल्वो बस एचआर 38 जेड 2432 को जांच के लिए रोका. बस की तलाशी के दौरान इसमें सवार मुंबई के युवक अंस्टों दकन्हा ईस्ट मुंबई के पास 506 ग्राम चरस बरामद हुई.

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर पुलिस थाना के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी शुरू कर दी है. गौर रहे कि कुल्लू जिला से ज्यादातर चरस समेत अन्य मामले वॉल्वो बस में पाए गए हैं. तस्कर बाहरी राज्यों से घूमने के नाम पर यहां आते हैं और वापसी में पर्यटकों के साथ टूरिस्‍ट बसों में सवार होकर नशे की खेप के साथ चले जाते हैं. अब पुलिस वॉल्‍वो व टूरिस्‍ट बसों की जरूर जांच करते हैं.

वर्ष 2019 के जनवरी से जून तक के 6 महीनों में कुल 43 किलो चरस बरामद की गई थी, जबकि इस साल सिर्फ 53 दिन में ही 50 किलो चरस बरामद की जा चुकी है. कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 से अब तक करीब 159 किलोग्राम चरस बरामद की है.

साथ ही पुलिस चरस तस्‍करी के कई आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे धकेल चुकी है. इसके अलावा इनमें से पांच चरस तस्‍करी के आरोपियों की 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति जब्त भी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: सरवरी में दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन, समापन पर महेश्वर सिंह रहेंगे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.