ETV Bharat / state

अटल टनल के साउथ पोर्टल और धुंधी में हिमस्खलन का खतरा, सैलानियों की आवाजाही पर रोक

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 6:33 PM IST

मनाली से अटल टनल जाने वाले सैलानियों को फिर 2 दिन का इंतजार करना होगा. सासे ने अटल टनल के साउथ पोर्टल और धुंधी में हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की है. चेतावनी के चलते अब कुल्लू प्रशासन ने सैलानियों को टनल नहीं भेजने का निर्णय लिया है. अब सैलानी फरवरी में ही अटल टनल पार कर सिस्सू तक जा सकेंगे. पिछले करीब तीन सप्ताह से पर्यटक सोलंगनाला से आगे नहीं जा पा रहे हैं.

Avalanche danger in Atal Tunnel, अटल सुरंग में हिमस्खलन का खतरा
फोटो.

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली से अटल टनल जाने वाले सैलानियों को फिर 2 दिन का इंतजार करना होगा. सासे ने अटल टनल के साउथ पोर्टल और धुंधी में हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की है.

चेतावनी के चलते अब कुल्लू प्रशासन ने सैलानियों को टनल नहीं भेजने का निर्णय लिया है. अब सैलानी फरवरी में ही अटल टनल पार कर सिस्सू तक जा सकेंगे. पिछले करीब तीन सप्ताह से पर्यटक सोलंगनाला से आगे नहीं जा पा रहे हैं.

सैलानियों की पहली प्राथमिकता अटल टनल को देखना

ऐसे में 40 हजार सैलानी टनल देखने नहीं जा सके हैं. दक्षिण और उत्तर भारत से कुल्लू-मनाली आने वाले सैलानियों की पहली प्राथमिकता अटल टनल को देखना है. रोजाना सैकड़ों सैलानी दिल्ली और चंडीगढ़ से सोलंगनाला होकर टनल तक जाने के लिए पहुंच रहे हैं.

कुल्लू पुलिस अलर्ट

हालांकि, बीआरओ ने अटल टनल से गुजरने वाला मनाली-सिस्सू मार्ग यातायात के लिए खोल दिया है, लेकिन जनवरी के पहले सप्ताह में हुई भारी बर्फबारी के कारण टनल के साउथ पोर्टल, धुंधी और सोलंगलाला में फंसे सैकड़ों सैलानियों के बाद कुल्लू पुलिस अलर्ट है. पिछले सप्ताह हुई ताजा बर्फबारी के बाद सासे ने मनाली के धुंधी और साउथ पोर्टल में हिमस्खलन की चेतावनी दी है. इस कारण पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि सासे की चेतावनी के बाद अभी पर्यटकों के लिए सोलंगनाला से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. धुंधी से अटल टनल के साउथ पोर्टल के बीच पहाड़ी में बर्फ अधिक होने से हिमस्खलन का खतरा रहता है.

ये भी पढ़ें- जीवन के अंधेरे को बुलंद हौसलों से किया रोशन, सभी के लिए मिसाल हैं 62 साल के त्रिलोचन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.