ETV Bharat / state

भुंतर में दिनदहाड़े टिप्पर चालक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 11:56 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 12:26 PM IST

टिप्पर चालक भुंतर एयरपोर्ट के पास एक दुकान में अपने टिप्पर के टायरों का पंचर का काम करवाने आया था. वह पंचर का काम करवा ही रहा था तभी गाड़ी में सवार होकर कुछ हमलावर आए और बिना कुछ पूछे टिप्पर चालक पर हमला बोल दिया.

भुंतर में दिनदहाड़े टिप्पर चालक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

कुल्लू: जिला कुल्लू में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. दरअसल भुंतर एयरपोर्ट के नजदीक कुछ लोगों ने एक टिप्पर चालक पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों दिनदहाड़े टिप्पर चालक को लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए. भुंतर शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार राफिक अली निवासी बजौरा पेशे से टिप्पर चालक है. वह भुंतर एयरपोर्ट के पास एक दुकान में अपने टिप्पर के टायरों का पंचर का काम करवाने आया था. वह पंचर का काम करवा ही रहा था तभी गाड़ी में सवार होकर कुछ हमलावर आए और बिना कुछ पूछे उस पर डंडों से हमला बोल दिया. घायल चालक का अस्पताल में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी बजौरा में युवक के साथ ऐसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई थी.

वीडियो.

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह कहा कि भुंतर थाना के तहत एक टिप्पर चालक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है. चालक पर हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन चल रही है. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सूरत नेगी ने जगत सिंह नेगी को बताया खलनायक, कहा: बौखला गए हैं किन्नौर के विधायक

Intro:भुंतर में टिप्पर चालक पर जानलेवा हमलाBody:
जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर एयरपोर्ट के नजदीक टिपर चालक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने दिनदहाड़े डंडों से चालक की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। भुंतर शहर के बीचोंबीच हुई घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राफिक अली पुत्र बशीर निवासी बजौरा पेशे से टिपर चालक है। वह भुंतर एयरपोर्ट के साथ लगती एक दुकान में अपने टिपर के टायरों का पंचर का काम करवाने आया हुआ था। इस दौरान वह पंचर का काम करवा ही रहा था तो गाड़ी में सवार होकर हमलावर आए। हमलावरों ने बिना किसी कारण से उन पर डंडों से हमला बोल दिया। हमलावरों ने उसे पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल टिपर चालक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी युवक के साथ ऐसी वारदात को कुछ दिनों पूर्व बजौरा में अंजाम देने की कोशिश की गई थी। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की। उन्होंने कहा कि भुंतर थाना के तहत एक टिपर चालक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है। चालक पर हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। Conclusion:उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन चल रही है। जल्द ही हमलावर पुलिस की पकड़ में होंगे।
Last Updated : Oct 31, 2019, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.