ETV Bharat / state

पहले दिन अटल टनल से गुजरे 250 छोटे-बड़े वाहन, रविवार से दिन में 2 घंटे रहेगी बंद

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:33 PM IST

रविवार से अटल टनल के दोनों मुहाने दिन में दो घंटे के लिए बंद होंगे. टनल के भीतर कुछ काम अधूरा रह गया है उसे पूरा किया जाएगा. सुबह नौ से 10 बजे और शाम को चार से पांच बजे तक टनल में किसी तरह की आवाजाही नहीं होगी, बाकि 22 घंटों में सभी के लिए दिन-रात खुली रहेगी.

Atal Tunnel Rohtang
अटल टनल रोहतांग

कुल्लू: सामरिक महत्व की अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के साथ ही शनिवार को वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई. पहले दिन करीब 250 छोटे और बड़े वाहन अटल टनल से होकर गुजरे. साथ ही लाहौल से आलू से भरे दर्जनों ट्रक जिला से बाहर की सब्जी मंडियों के लिए रवाना हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा खत्म होने के बाद टनल से होकर वाहनों को ले जाने के लिए आलू से भरे ट्रक और अन्य छोटे वाहनों की नॉर्थ पोर्टल में लंबी लाइन लग गई, जिन्हें दोपहर बाद करीब चार बजे छोड़ा गया. सिस्सू में पीएम मोदी की रैली में भाग लेने आए लाहौल के कई लोग टनल से होकर साउथ पोर्टल तक गए और फिर लौट आए.

स्थानीय निवासी अंगरूप ने कहा कि वह अपने निजी वाहन में साउथ पोर्टल जाकर वापस आए हैं. टनल के भीतर सफर बहुत रोमांचक और सुखद रहा. वहीं, महेंद्र ने कहा कि वह पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होने सिस्सू तक आए थे. पता चला कि टनल से होकर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. इसलिए वह भी परिवार के साथ साउथ पोर्टल तक गए और फिर वापस आए.

टनल के नॉर्थ पोर्टल में कई वीआईपी और अधिकारी फोटो खींचते नजर आए. टनल को उद्घाटन के बाद यातायात के लिए खोलने से लोगों में भारी उत्साह और खुशी है. रविवार से टनल के दोनों मुहाने दिन में दो घंटे के लिए बंद होंगे. टनल के भीतर कुछ काम अधूरा रह गया है उसे पूरा किया जाएगा.

सुबह नौ से 10 बजे और शाम को चार से पांच बजे तक टनल में किसी तरह की आवाजाही नहीं होगी, बाकि 22 घंटों में सभी के लिए दिन-रात खुली रहेगी. रविवार से एचआरटीसी बस सेवा भी शुरू करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.