ETV Bharat / state

कुल्लू की मंडियों में हुआ 45 हजार क्विंटल फल-सब्जियों का व्यापार

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 4:55 PM IST

बागवानी के लिए कुल्लू जिले की जलवायु काफी अनुकूल है. जिले में विभिन्न प्रकार के फल जैसे सेब, प्लम, नाशपाती, चैरी, अनार, जापानी फल इत्यादि का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है. उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि 8 जून, 2021 तक 250 के करीब मजदूर व व्यापारी जिला कुल्लू में आ चुके हैं और जिले की विभिन्न मंडियों से अभी तक लगभग 40 हजार क्विंटल फल व सब्जियां बाहरी राज्यों को भेजी जा चुकी हैं.

Kullu vegetable market, कुल्लू सब्जी मंडी
फोटो.

कुल्लू: जिला कुल्लू प्राकृतिक रूप से फल और सब्जी उत्पादन के लिए देशभर में जाना जाता है. बागवानी के लिए जिले की जलवायु काफी अनुकूल है. ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं पर पर्याप्त बर्फबारी के कारण जिले के निचले भागों में सिंचाई के लिए पानी की माकूल उपलब्धता मौजूद है.

जिले में विभिन्न प्रकार के फल जैसे सेब, प्लम, नाशपाती, चैरी, अनार, जापानी फल इत्यादि का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है. वहीं, सब्जियों में विदेश की सब्जियां (एग्जॉटिक वेजिटेबल) का उत्पादन भी होता है. यहां के फल व सब्जियों की देश की मंडियों में हमेशा मांग रहती है.

एपीएमसी द्वारा जिला कुल्लू में वर्तमान में आठ फल और सब्जी मंडियों का संचालन किया जा रहा है. इनमें बंदरोल, भुंतर, पतलीकूहल, कुल्लू, चैरी बिहाल, निरमंड, खेगसू, बंजार तथा शॉट फल व सब्जी मंडियों के माध्यम से लोगों को घर-द्वार के समीप अपने उत्पादों को बेचने की सुविधा प्रदान की गई है.

कोविड-19 से खाद्य आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई

देश-प्रदेश के अन्य भागों की तरह यहां अधिकतर लोग अनौपचारिक रूप से खेतीबाड़ी के कार्यों में जुड़े हुए हैं. विशेषकर बागवानी जिले के लोगों की आजीविका और आर्थिकी का अहम हिस्सा है. कोविड-19 के प्रकोप से कृषि एवं खाद्य आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई है जिससे हिमाचल प्रदेश राज्य भी अछूता नहीं रहा है.

Kullu vegetable market, कुल्लू सब्जी मंडी
फोटो.

कोविड-19 के कारण पैदा हुई समस्या के मध्यनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर विभिन्न हितधारकों जैसे फल उत्पादक संघों, आढ़तियों, ट्रांसपोर्टरों, मजदूरों के साथ बैठकों का आयोजन कर यह सुनिश्चित किया गया कि जिले से देश के विभिन्न भागों तक उत्पाद पहुंचाया जा सके.

300 से अधिक मजदूर हिमाचल के अन्य जिलों से कुल्लू आए

वर्ष 2020-21 में लगभग 2580 मजदूर और व्यापारी बाहरी राज्यों से इन्हीं अनुमतियों के उपरांत जिले की विभिन्न मंडियों में आ सकें. इसके साथ ही 300 से अधिक मजदूर हिमाचल के अन्य जिलों से कुल्लू जिले में आए.

वर्ष 2020-21 में जिला कुल्लू की विभिन्न मंडियों में तीन लाख 92 हजार क्विंटल सेब का व्यापार से हुआ, जबकि उससे पिछले वर्ष यह आंकड़ा पांच लाख 6 हजार क्विंटल था. हालांकि इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि वर्ष 2020-21 में सेब का उत्पादन उससे पिछले वर्ष से काफी कम था. साथ ही फसल तैयार होने से पहले के ठेके भी वर्ष 2020-21 में कोविड-19 के कारण ज्यादा थे.

कोरोना बंदिशों से सब परेशान थे

वर्ष 2021-22 में कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी यातायात पर बंदिशें लगाई गईं, सरकारी बसों को भी पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया. इस वर्ष भी फल और सब्जियों के व्यापार के प्रति किसानों व बागवानों को चिंता सताने लगी. व्यापारियों के साथ-साथ अन्य हितधारक जैसे ट्रांसपोर्टर, मजदूर, होटल व रेस्तरां के मालिक भी कोरोना की दूसरी लहर के चलते लगी पाबंदियों से चिंतित थे.

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा का कहना है कि जिला के विभिन्न भागों में किसानों को कृषि व बागवानी के कार्यों का निष्पादन करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में बाहरी प्रदेशों के मजदूरों की दरकार रहती है. वहीं, फल व सब्जी विपणन के लिए व्यापारियों की भी अपेक्षा रहती है.

सभी हितधारकों के साथ बैठकों का आयोजन

इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी हितधारकों के साथ बैठकों का आयोजन किया गया और गत वर्ष की भांति मंडियों को संचालित करने, मजदूरों की आवाजाही व मालवाहक वाहनों को सुचारू रूप से चलाने हेतु मानक संचालन प्रक्रिया यानी एसओपी तैयार की गई, ताकि देश के विभिन्न भागों से फल, सब्जी के व्यापारियों व मजदूरों की आवाजाही जिले के भीतर हो सके.

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि 8 जून, 2021 तक 250 के करीब मजदूर व व्यापारी जिला कुल्लू में आ चुके हैं और जिले की विभिन्न मंडियों से अभी तक लगभग 45 हजार क्विंटल फल व सब्जियां बाहरी राज्यों को भेजी जा चुकी हैं.

किसानों को काफी अच्छे दाम भी मिल रहे हैं

इसके अतिरिक्त, जिला प्रशासन द्वारा जिले की विभिन्न मंडियों में कोरोना जागरूकता एवं जांच अभियान भी चलाया जा रहा है. मंडियों में आने वाले प्रत्येक किसानों, मजदूरों, व्यापारियों व अन्ये हितधारकों से कोराना से बचाव हेतु मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु अपील की गई है. बता दें कि इस बार कुल्लू जिले में लहसुन और मटर की बंपर पैदावार हुई है और किसानों को अपेक्षाकृत काफी अच्छे दाम भी मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट ने दी खरीफ की फसलों पर MSP की मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.