ETV Bharat / state

साढ़े 4 करोड़ की ठगी के मामले में 3 आरोपी नोएडा से गिरफ्तार, कुल्लू के व्यक्ति के साथ किया था फ्रॉड

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 4:32 PM IST

कुल्लू पुलिस की साइबर टीम ने नोएडा से 3 ठगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बरामद किए हैं. पढ़ें पूरा मामला... (kullu police news).

kullu police arrest three accused from noida
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

कुल्लू: जिला कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति से करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस की साइबर टीम ने नोएडा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि तीनों आरोपियों ने विभिन्न माध्यमों से साढ़े चार करोड़ रुपये की ठगी की है. पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बरामद किए हैं. अब इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वह किन-किन अन्य ठगी के मामलों में भी वे शामिल रहे हैं.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौहल गांव जिला कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस थाना भुन्तर में एक शिकायत पत्र प्रस्तुत किया था. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके साथ Insurance Policy के नाम पर Cyber fraud हुआ है. जिस पर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई. पुलिस ने जांच में पाया कि साईबर ठगों द्वारा शिकायतकर्ता को अलग-अलग नम्बरों से फोन करके अलग-अलग बैंक खातों में रुपये जमा करवाने के लिए फर्जी कॉल आते थे. Cyber ठगों द्वारा शिकायतकर्ता से कुल 4.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई.

kullu police arrest three accused from noida
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

वहीं, इस मामले की जांच के लिए पुलिस थाना भुतंर व साइबर सेल कुल्लू, जिला कुल्लू के कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. मामले की तकनीकी जांच में पाया गया कि उपरोक्त घटनाक्रम के तार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों से जुड़े हैं. जिस पर प्रारम्भिक जांच के बाद उपरोक्त टीम ने दिल्ली जाकर मामले की जांच शुरू की. उपरोक्त टीम ने नोएडा सेक्टर-1 और वैशाली नोएडा में दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर दो फर्जी काल सेंटरों का भांडाफोड़ किया और जिस नंबर से शिकायतकर्ता को फर्जी फोन कॉल आते थे. उसके साथ अन्य प्रकार के गैजैट्स बरामद किए गए.

kullu police arrest three accused from noida
आरोपियों से बरामद इलेक्ट्रॉनिक गैजेट.

एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने इस मामले में 3 आरोपी गोविंद कुमार पाण्डेय पुत्र गांव कुलहरिया, डाकघर कुलहरिया, थाना बाबू बरही तहसील जिला मधुबनी बिहार, नितिश कुमार मुकेश निवासी गांव कल्हरिया जिला मधुबनी बिहार और पंकज वर्मा निवासी बिहार को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और उनसे ठगी के मामले में पुलिस की टीम लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. एसपी कुल्लू ने बताया कि तीनों व्यक्तियों और फर्जी कॉल सेंटर में एक कंप्यूटर, दो प्रिंटर, एक पैन ड्राइव, सात लैपटॉप, 26 मोबाइल फोन, 2 आधार कार्ड, 3 वोटर कार्ड, 3 पैन कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, 20 मोबाइल चार्जर, 9 चेकबुक, 5 पासबुक, 2 स्वैप मशीन, 3 वाई फाई राउटर और 10 फर्म बोर्ड भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में 14 साल के लड़के ने गाय की बछड़ी के साथ किया कुकर्म, बिहार का रहने वाला है आरोपी, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.