ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 किलो चरस समेत दो युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 23, 2019, 3:51 PM IST

कुल्लू पुलिस ने दो अलग मामलों में चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई को सोमवार रात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

2 boy arrested with charas in kullu

कुल्लू: जिले में पुलिस ने नाके के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में करीब एक किलोग्राम चरस समेत दो युवाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई को सोमवार रात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पहला मामला कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी का है. जबकि दूसरा मामला पतलीकूहल का है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी मणिकर्ण के तहत देर रात को पुलिस ने टिंगरनाला में नाका लगाया हुआ था. इसी बीच पुलिस ने एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो युवक से 550 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी युवक की पहचान अरफत केपी (29) केपी निवासी केरल के रूप में हुई है.

2 boy arrested with charas in kullu
पुलिस द्वारा पकड़ी गई चरस

वहीं, थाना पतलीकूहल के तहत पुलिस पराहरी नाला के पास नाके के दौरान पुलिस ने एक युवक से 396 ग्राम चरस बरामद की. आरोपी युवक की पहचान शांता शमशेर सिंह निवासी सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ं-कलराज मिश्र बने हिमाचल के 26वें राज्यपाल, आज राजभवन में ली शपथ

Intro:कुल्लू
चरस तस्करी के 2 मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तारBody:

जिला कुल्लू में पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में मणिकर्ण और पतलीकूहल में 946 ग्राम सहित केरल और पानीपत के दो युवाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को सोमवार रात को अंजाम दिया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी मणिकर्ण के तहत देर रात को जब पुलिस ने टिंगरनाला में नाका लगाया था, तो उस दौरान 29 वर्षीय अरफत केपी निवासी कालीकाट केरल को जब तलाशी के लिए रोका गया तो उसके पास से 550 ग्राम चरस बरामद हुई। Conclusion:वही, थाना पतलीकूहल के तहत पुलिस ने जब पराहरी नाला के पास नाके के दौरान शांता शमशेर सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा की जब तलाशी ली गई तो उससे 396 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियोंोको गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.