ETV Bharat / state

राजस्थान में शहीद हुआ कुल्लू का 1 और जवान, पीछे छोड़ गया पत्नी और एक 6 माह का मासूम

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 2:50 PM IST

शहीद लग्न चंद 2011 में सेना में भर्ती हुआ था और इन दिनों राजस्थान में आर्टिलरी-94 मध्यम रेजिमेंट में सेवाएं दे रहा था. जवान के माता पिता और भाई भाभी का रो-रोकर बुरा हाल है. शिल्ली पंचायत के उप प्रधान मोहर सिंह ने जवान के शहीद होने की पुष्टि की है.

शहीद लग्न चंद, 1 more youth of Kullu martyred in Rajasthan
शहीद लग्न चंद

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का सेना में तैनात जवान शहीद हो गया है. बेटे की शहादत की सूचना मिलते ही परिजन बेसुध हो गए हैं. शहीद जवान अपने पीछे पत्नी और छह माह की मासूम बेटी को छोड़ गया है. जवान की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

शहीद लग्न चंद, 1 more youth of Kullu martyred in Rajasthan
शहीद लग्न चंद

शहीद लग्न चंद 2011 में सेना में भर्ती हुआ था और इन दिनों राजस्थान में आर्टिलरी-94 मध्यम रेजिमेंट में सेवाएं दे रहा था. जवान के माता पिता और भाई भाभी का रो-रोकर बुरा हाल है. शिल्ली पंचायत के उप प्रधान मोहर सिंह ने जवान के शहीद होने की पुष्टि की है.

शहीद लग्न चंद, 1 more youth of Kullu martyred in Rajasthan
शहीद लग्न चंद

शहीद की पहचान लग्न चंद सुपुत्र झुड़ू राम गांव गरौली पंचायत शिल्ली डाकघर तुंग तहसील बंजार के रूप में हुई है. तीन दिन के भीतर कुल्लू जिले में दो जवान देश के लिए शहीद हुए हैं. इससे पहले जम्मू के केरन सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में कुल्लू के बालकृष्ण शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: मजदूर नहीं मिले तो विधायक ने खुद ढोई आनाज की बोरियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.