ETV Bharat / state

किन्नौर में कल्याणकारी विभाग 6,028 लोगों को दे रहा पेंशन, इस साल 562 नए पेंशनर्स जुड़े

author img

By

Published : Dec 31, 2019, 8:08 AM IST

किन्नौर में जिला कल्याणकारी विभाग ने गत साल व इस साल करीब 6,028 लोगों को पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ दिया जा रहा है.

pension to 6,028 people in Kinnaur
pension to 6,028 people in Kinnaur

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कल्याणकारी विभाग ने गत साल व इस साल करीब 6,028 लोगों को पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. जिसमें बुढ़ापा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा और एकल नारी पेंशन के साथ कई अन्य पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन दिया जा रहा है.

इस बारे में तहसील कल्पा के कल्याण अधिकारी आलोक ठाकुर ने कहा कि विभाग समय-समय पर सभी पेंशन धारियों को पेंशन मुहैया करवाती है और जो लोग पेंशन योजनाओं के बारे में नहीं जानते हैं तो उन्हें भी इस योजना के बारे में अवगत करवाते रहते हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी पेंशन लाभार्थियों को पेंशन दिया गया है जिसमें 69 वर्ष के आयु के लोग 2572 हैं और 70 वर्ष की आयु के 3229 और दिव्यांग 113 पेंशनर हैं और इस वर्ष 562 लोगों के नए पेंशन के लिए आवेदन आये हैं उन्होंने कहा कि इन सभी पेंशनरों को अलग अलग वर्गों के अनुसार पेंशन दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, 600 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

ये भी पढ़ें: अलविदा 2019: छोटे राज्य की बड़ी धूम, देश की राजनीति में चमके हिमाचल के दो सितारे

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर में जिला कल्याणकारी विभाग द्वारा 6028 लोगो को दिया जा रहा पेंशन,इस वर्ष 562 नए पेंशनर जुड़े।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में जिला कल्याणकारी विभाग द्वारा गत वर्ष व इस वर्ष करीब 6028 लोगो को पेंशन योजना के तहत पेंशन दिया जा रहा है जिसमे बुढापा पेंशन,विकलांग पेंशन,विद्ववा व एकल नारी पेंशन व कई अन्य पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन दिया जा रहा है।




Body:इस बारे में तहसील कल्पा कल्याण अधिकारी आलोक ठाकुर ने कहा कि विभाग समय समय पर सभी पेंशन धारियों को पेंशन मुहैया करवाती है और कुछ पेंशन स्किम के बारे में नही जानते है तो उन्हें भी इस योजना के बारे में अवगत करवाते रहते है ।




Conclusion:उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी पेंशन लाभार्थियों को पेंशन दिया गया है जिसमे 69 वर्ष के आयु के लोग 2572 है और 70 वर्ष की आयु के 3229 तथा दिव्याग 113 पेंशनर है और इस वर्ष 562 लोगो के नए पेंशन के लिए आवेदन आये है उन्होंने कहा कि इन सभी पेंशनरो को अलग अलग वर्गों के अनुसार पेंशन दिया जाता है।

बाईट---आलोक ठाकुर----तहसील कल्याणकारी अधिकारी कल्पा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.