ETV Bharat / state

किन्नौर में अनियंत्रित होकर सतलुज में गिरी पिकअप, 2 लोग लापता

author img

By

Published : Jun 13, 2019, 2:07 PM IST

जानकारी के अनुसार वाहन में बंसत कुमार और जीवन सिंह सवार थे. दोनों मूरंग के रहने वाले हैं.

सतलुज में गिरी कार

रिकांगपिओ: किन्नौर में एनएच-5 में जंगी के पास पिकअप सतलुज नदी में जा गिरी. हादसे में दो लोग लापता हो गए हैं. दोनों की तलाश जारी है.


जानकारी के अनुसार वाहन में बंसत कुमार और जीवन सिंह सवार थे. दोनों मूरंग के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों लोग पशुओं को लेकर जिला के पानवी क्षेत्र की तरफ जा रहे थे. इसी बीच चेकिंग के दौरान उनके पास गाड़ी के कागज पूरे नहीं थे और उन्हें वापस मुरंग भेजा गया.


मूरंग वापस जाते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर जंगी पुल से नीचे जा गिरी और सतलुज में समां गई. अभी तक लापता लोगों की खोज की जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस के साथ होम गार्ड और ग्रामीण लोग जुटे हुए हैं. अभी तक लापता लोगों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ेंः किन्नौर में केरोसीन छिड़क कर जला दी पत्नी! परिजनों ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Thu, Jun 13, 2019, 1:00 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर-13 जून
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किन्नौर के जंगी के समीप एनएच-5 पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग लापता ।

जनजातीय जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 जंगी के पास पिकअप दुर्घटना हुई है इस दुर्घटना में दो लोग लापता है पुलिस थाना मुरँग के जानकारी अनुसार पिकअप राष्ट्रीय उच्च मार्ग से करीब एक सौ मीटर नीचे सतलुज नदी मे समाई है वाहन मे सवार दो लोग बसन्त कुमार,जीवन सिंह नेगी लापता है दोनो लोग मूरंग निवासी है ग्राम पँचायत मुरँग के पूर्व प्रधान अजेंद्र नेगी ने बताया कि यह दोनों व्यक्ति अपने पशुओं को लेकर जिला के पानवी क्षेत्र की तरफ जा रहे और पुलिस बेरियर के पास पुलिस ने कुछ कागज़ पूरा न होने से दोनों व्यक्तियों को वापिस मुरँग भेजा भेजा था इस बीच जब दोनों व्यक्ति मुरँग की तरफ जा रहे थे तो वाहन अनियंत्रित होकर जंगी पुल से नीचे जा गिरी और सतलुज में समा गई,अभी तक लापता लोगो की खोज के लिए पुलिस होम गार्ड की रेस्क्यू टीम व ग्रामीण जुटे हुए है फिलहाल लापता लोगो का कुछ पता नही लगा है।



फ़ोटो-------लापता लोगो को खोजते पुलिस व होमगार्ड के जवान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.