ETV Bharat / state

विधायक ने पुलिस कर्मी पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप, SP ने किया लाइन हाजिर

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:46 PM IST

MLA kinnaur jagat singh negi
किन्नौर विधायक ने पुलिस कर्मी पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप

विधायक जगत सिंह नेगी ने किन्नौर के भावावेली के कटगाव में एक पुलिस कर्मी पर रिश्वत लेने का आरोप जड़ा है. जिसमें उस पुलिस कर्मी पर 60 हजार के रिश्वत का गंभीर आरोप लगा है. जिसके बाद एसपी किन्नौर ने पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है, साथ ही नए स्टाफ की तैनाती भी कर दी है.

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में रोजाना पुलिस के कार्यप्रणाली पर आरोप लग रहे हैं. वो चाहे पुलिस अधीक्षक हो या फिर उनके कर्मचारी हो. गुरुवार को विधायक जगत सिंह नेगी ने किन्नौर के भावावेली के कटगाव में एक पुलिस कर्मी पर रिश्वत लेने का आरोप जड़ा है. जिसमें उस पुलिस कर्मी पर 60 हजार के रिश्वत का गंभीर आरोप लगा है.

विधायक जगत सिंह नेगी के मुताबिक किन्नौर के भावावेली के कटगांव में 16 अप्रैल को पांच युवकों को कटगांव में कर्फ्यू के दौरान ठेके पर शराब बिकने की जानकारी मिली. इसके बाद सभी युवक ठेके पर पहुंचे.

इस बीच युवकों और शराब ठेके के विक्रेता के मध्य नोकझोंक हुई, इसपर ठेका मालिक ने पुलिस को सूचित कर मामले की शिकायत की और पुलिस युवकों को पूछताछ के लिए चौकी ले आई. जगत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस कर्मी ने उन युवकों से मामले को दबाने के लिए 60 हजार की रिश्वत की मांग की. इसके बाद युवकों ने किन्नौर में ही काम करने वाले कांगड़ा के एक व्यक्ति के खाते में 50 हजार जमा करवा दिए.

वीडियो

इसके बाद कांगड़ा के युवक ने कटगांव में किसी डॉक्टर के नाम दोबारा इस पैसों को ट्रांसफर किया और अंत मे डॉक्टर ने ज्यूरी में किसी केमिस्ट को यह पैसे ट्रांसफर किए और उस केमिस्ट ने यह रुपये पुलिस कर्मी को दे दिए.

नेगी ने कहा कि इस दौरान इस मामले में युवकों से 10 हजार रुपये पुलिस कर्मी के कहने पर चौकी के वाहन चालक के बैंक अकॉउंट में भी भेजे थे. जिसमें 10 हजार रुपये चालक ने भी पुलिस कर्मी को दे दिए हैं और पुलिस कर्मी ने इस मामले में रिश्वत लेने के लिए कई लोगों के अकॉउंट का सहारा लिया.

जिससे पुलिस कर्मी रिश्वत के रुपयों के लेनदेन के झंझट से बच जाए नेगी ने कहा कि पुलिस को इस वक्त तुरन्त इस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए, ताकि कर्फ्यू में किए गए ऐसे अपराधों को रोक जा सके.

वहीं, दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि इस मामले की छानबीन के लिए डीएसपी भावानगर को मौके पर भेजा है और कटगाव चौकी के सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है.

साथ ही कटगाव चौकी में नए स्टाफ को तैनात किया गया है. इस पूरे विषय को गंभीरता से लिया गया है और जांच के बाद पूरे मामले को मीडिया के सामने रखा जाएगा.

पढ़ेंः पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी व सफाई कर्मचारी के सम्मान ना करने पर चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत- डीजीपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.