ETV Bharat / state

पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी व सफाई कर्मचारी के सम्मान ना करने पर चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत- डीजीपी

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 6:59 PM IST

डीजीपी ने कहा कि सफाई कर्मचारी, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान न देने पर भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके लिए सरकार ने कानून बना दिया है. इसके तहत किसी भी डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ पर हमला करने पर सजा का प्रावधान है.

DGP SR Mardi on disrespecting Police
पुलिस का अनादर करने पर डीजीपी एसआर मरडी

शिमला. कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल के डीजीपी एसआर मरडी ने कहा है कि हिमाचल में कोरोना वायरस की स्थिति बाकी राज्य से बेहतर है. उन्होंने कहा कि बीते बुधवार को सिरमौर के पांवटा में एक और जमाती का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. डीजीपी ने कहा कि ये व्यक्ति पहले से ही क्वारंटाइन में था. पहले इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन अब 14 दिन बाद टेस्ट करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

एसआर मरडी ने कहा कि देश में भी कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है. पहले 3 से 4 दिनों में मामले दोगुना होते थे. अब 7 से 5 दिनों में मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 40 मामले हैं. बुधवार को 7 पॉजिटिव मामले ठीक हो गए हैं. अब 17 संक्रमित लोग ही उपचाराधीन है.

वीडियो

डीजीपी मरडी ने कहा कि हमें सफाई कर्मचारी, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारी को सम्मान देना चाहिए. इंदौर में एक पीपी किट पहने व्यक्ति पर लोगों ने डंडों और पत्थरों से हमला किया था. वहां पहले 4 ही पॉजिटिव मामले थे, लेकिन अब इंदौर में कोरोना के लगभग 900 मामले आ चुके हैं.

डीजीपी ने कहा कि सफाई कर्मचारी, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान न देने पर भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने अधिदेश पास कर कानून बना दिया है. इसके तहत किसी भी डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ पर हमला करने पर सजा का प्रावधान है.

डीजीपी एसआर मरडी ने कहा कि बिलासपुर में कश्मीरी से मारपीट का एक मामला सामने आया है. यह गलत है और किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना का सर्वे करवा रही है. इसके तहत 1921 नंबर से लोगों को कॉल कर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी ली जाएगी. इसमें लोग अपना सहयोग करें.

डीजीपी ने कहा कि ग्रीन जोन में रह रहे लोग कोरोना से सुरक्षित ना समझें. ग्रीन से ऑरेंज जोन में जाने में समय नहीं लगता है. एसआर मरडी ने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर: पर्यटन नगरी मनाली की हवा देश में सबसे ज्यादा शुद्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.