ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का खौफ, किन्नौर में बड़े आयोजनों पर अगले आदेश तक रोक

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 7:43 PM IST

कोरोना वायरस के चलते जनजातीय जिला किन्नौर में एक महीने तक सभी बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही विवाह, जन्मदिन व दूसरे कार्यक्रमों में भी अधिक भीड़ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

prohibition on big events in Kinnaur till further orders
किन्नौर में बड़े आयोजनों पर अगले आदेश तक रोक

किन्नौरः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते जनजातीय जिला किन्नौर में एक महीने तक सभी बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. डीसी किन्नौर गोपालचंद ने इसकी जानकारी दी है.

उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि हिमाचल में भी कोरोना वायरस के दो पॉाजिटव केस सामने आए हैं. लोगों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है. साथ ही विवाह, जन्मदिन व दूसरे कार्यक्रमों में भी अधिक भीड़ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

वीडियो.

आगामी सरकारी कार्यक्रमों को भी प्रदेश सरकार के आदेश पर फिलहाल रद्द किया गया है. इतना ही नहीं सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारियों को कई काम रोकने के निर्देश दिए गए हैं. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस व सर्टिफिकेट के काम फिलहाल नहीं किए जाएंगे आपातकालीन परिस्थितियों में ही बड़े कागजी काम किए जाएंगे.

पढ़ेंः देवभूमि हिमाचल हुई शर्मसार, सिरमौर में 7 साल की बच्ची से गैंगरेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.