ETV Bharat / state

कांगड़ाः सरकारी भूमि में अवैध कटान मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 अन्य आरोपी

author img

By

Published : Jun 30, 2019, 3:17 PM IST

आरोपियों की पहचान सन्नी कपूर पुत्र वलबंत सिंह, राकेश कुमार पुत्र सुभाष चंद और अवतार चंद उर्फ अंकु पुत्र प्यार चंद के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Illegal tree cutting in jwalaji

कांगड़ाः सपड़ी व सुरानी के जंगल मे सरकारी भूमि में अवैध कटान के मामले में ज्वालाजी पुलिस ने 3 ओर आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी तहसील देहरा के घियोरी गांव से संबंध रखते है. पुलिस 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Illegal tree cutting in jwalaji
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

आरोपियों की पहचान सन्नी कपूर पुत्र वलबंत सिंह, राकेश कुमार पुत्र सुभाष चंद और अवतार चंद उर्फ अंकु पुत्र प्यार चंद के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. बता दें कि सरकारी भूमि में खैर कटान मामले में पुलिस ने बीते रोज भी होशियारपुर में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस छानबीन में सामने आया है कि अवैध खैर कटान के मामले में ये एक बहुत बड़ा गिरोह है और इस मामले में ओर भी कई गिरफ्तारियां हो सकती है.

वीडियो

जानकारी के अनुसार ये गिरोह लंबे अरसे से अवैध कटान के मामले में सक्रिय रहा है जो हर बार पुलिस को चकमा देता रहा है, ऐसे में पुलिस इस मामले को लेकर पूरी छानबीन करने के बाद ही आगामी कारवाई अमल में ला रही है.

क्या है मामला
बता दें कि ये मामला बीते 2 माह पहले 19 अप्रैल 2019 का है, जब ज्वालाजी के साथ लगते सपड़ी व सुरानी के जंगल मे सरकारी भूमि पर खैर के 15 पेड़ों का अवैध कटान हुआ था. इस मामले को लेकर वन विभाग द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिसके चलते पुलिस द्वारा ये कार्यवाई अमल में लाई गई है.

Intro:सरकारी भूमि में अवैध खैर कटान मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 अन्य आरोपी


तीनों आरोपी देहरा तहसील के घियोरी गाँव से रखते है सबन्ध
2 माह पहले का था मामला, आरोपियों ने सरकारी भूमि से काटे थे 15 खैर के पेड़
अभी पुलिस की राडार में ओर भी कई लोग, जल्द हो सकती है और गिरफ्तारियां, बड़े गिरोह का पर्दाफास
बीते रोज पुलिस ने इस मामले में होशियारपुर से पकड़े थे 2 आरोपी, कुल मिलाकर इस मामले में 5 आरोपी अभी तक गिरफ्तारBody:फॉलोअप

सरकारी भूमि में अवैध खैर कटान मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 अन्य आरोपी


तीनों आरोपी देहरा तहसील के घियोरी गाँव से रखते है सबन्ध
2 माह पहले का था मामला, आरोपियों ने सरकारी भूमि से काटे थे 15 खैर के पेड़
अभी पुलिस की राडार में ओर भी कई लोग, जल्द हो सकती है और गिरफ्तारियां, बड़े गिरोह का पर्दाफास
बीते रोज पुलिस ने इस मामले में होशियारपुर से पकड़े थे 2 आरोपी, कुल मिलाकर इस मामले में 5 आरोपी अभी तक गिरफ्तार
ज्वालामुखी, 29 जून (नितेश): ज्वालाजी के साथ लगते क्षेत्र सपड़ी व सुरानी के जंगल मे हुए सरकारी भूमि में अवैध कटान के मामले में ज्वालाजी पुलिस ने 3 ओर आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी तहसील देहरा के घियोरी गाँव से सबन्ध रखते है, जिनकी पहचान सन्नी कपूर पुत्र वलबंत सिंह, राकेश कुमार पुत्र सुभाष चंद व अवतार चंद उर्फ अंकु पुत्र प्यार चंद के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डी एस पी देहरा लालमन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। बताते चले कि सरकारी भूमि में खैर कटान मामले में पुलिस ने बीते रोज भी होशियारपुर में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान अपनी टीम के साथ मिलकर इस मामले को लेकर सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रहे है। पुलिस छानबीन में सामने आया है कि अवैध खैर कटान के मामले में ये एक बहुत बड़ा गिरोह है और इस मामले में और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती है। सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले में बड़ी मुस्तेदी से काम कर रही है और तथ्यों के आधार पर ही अन्य गिरफ्तारियां कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये गिरोह लंबे अरसे से अवैध कटान के मामले में सक्रिय रहा है जो हर बार पुलिस को चकमा देता रहा है, ऐसे में पुलिस इस मामले को लेकर पूरी छानबीन करने के बाद ही आगामी कारवाई अमल में ला रही है। वही इस मामले को लेकर पुलिस काफी समय से केस को लेकर आरोपियों के ऊपर हरेक गतिविधि पर नज़र बनाए हुए थी, जिसके चलते अब पुलिस जांच के बाद कई लोग इसमें सलिप्त पाए गए है। पुलिस के अनुसार ये गिरफ्तारी का क्रम आगे भी जारी रह सकता है जब तक पुलिस इस केस को जड़ से खत्म नही कर देती।

क्या है मामला
बता दे कि ये मामला बीते 2 माह पहले 19 अप्रैल 2019 का है, जब ज्वालाजी के साथ लगते सपड़ी व सुरानी के जंगल मे सरकारी भूमि पर लगे खैर के 15 पेड़ों का अवैध कटान हुआ था। इस मामले को लेकर फारेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके चलते पुलिस द्वारा ये कारवाई अमल में लाई गई। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर कई अहम सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।
1. ज्वालाजी : सरकारी भूमि में अवैध खैर कटान के मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए पांच आरोपी। नितेशConclusion:बाईट थाना प्रभारी ज्वालाजी पुरषोत्तम धीमान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.