ETV Bharat / state

किन्नौर के पानवी में चट्टानें गिरने से NH-5 बाधित, दोनों तरफ लगा जाम

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 5:01 PM IST

किन्नौर के पानवी में चट्टानें गिरने से NH-5 बाधित
किन्नौर के पानवी में चट्टानें गिरने से NH-5 बाधित

किन्नौर के पानवी में चट्टानों के गिरने से NH-5 बाधित हो गया है. फिलहाल, सड़क के दोनों तरफ जाम लगा हुआ है. वहीं, मौके पर प्रशासन की मशीनरी पहुंच चुकी है. जल्द NH-5 बहाल कर दिया जाएगा.

किन्नौर: जिला किन्नौर के पानवी के समीप पहाड़ से चट्टानें गिरने के चलते NH-5 अवरुद्ध हो गया है. ऐसे मे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है. फिलहाल, सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लगा हुआ है. वहीं, चट्टानों के गिरने से एक वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दरअसल, एक छोटा ट्रक सड़क पर खड़ा था, तभी चट्टानों के गिरने के सिलसिला शुरू हो गया और ट्रक चट्टानों की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया.

वहीं, प्रशासन ने मौके पर मशीनरी भेज दी है. जल्द ही चट्टानों को हटाकर NH-5 बहाल कर दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार दोपहर 3:30 बजे के करीब अचानक चट्टानें और बड़े-बड़े पत्थर NH-5 पर गिरने लगे. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया और लोग वहां से पीछ हट गए. तभी सड़क पर खड़ा एक छोटा ट्रक चट्टानों की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया.

वहीं, प्रशासन की मशीनरी मौके पर पहुंची चुकी है. जल्द NH-5 बहाल कर दिया जाएगा. बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते चट्टानों और पत्थरों की नींव कमजोर हो रही है. ऐसे में जगह-जगह भूस्खलन भी हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Avalanche in Sikkim: सिक्किम के नाथुला इलाके में एवलांच, 6 पर्यटकों की मौत

ये भी पढ़ें: मनाली में बर्फबारी से बढ़ी फिसलन, फंस रही सैकड़ों गाड़ियां, पुलिस जवानों को रही दिक्कत

ये भी पढ़ें: रामपुर में सतलुज नदी में मिला ITI के छात्र अंकुश का शव, जगातखाना पुल से लगाई थी छलांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.