हाटी को जनजाति क्षेत्र का दर्जा सराहनीय, लेकिन बजट में करे बढ़ोतरी: जगत नेगी

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 9:50 PM IST

किन्नौर के विधायक जगत नेगी

सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजाती क्षेत्र का दर्जा देने के फैसले का किन्नौर के विधायक जगत नेगी ने (MLA Kinnaur Jagat singh negi) स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ये फैसले का स्वागत योग्य है, लेकिन सरकार ने जनजाति क्षेत्र को मिलने वाली 9 प्रतिशत बजट को बढ़ाने का कोई फैसला नहीं लिया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. पढ़ें पूरी खबर...

किन्नौर: सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजाती क्षेत्र का दर्जा देने के फैसले का किन्नौर के विधायक जगत नेगी ने (MLA Kinnaur Jagat singh negi) स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस फैसले का स्वागत करती है, लेकिन सरकार ने जनजाति क्षेत्र को मिलने वाली 9 प्रतिशत बजट को बढ़ाने का कोई फैसला नहीं लिया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सिरमौर के हाटी समुदाय (Tribal Status to Hatti community) को जनजाति क्षेत्र का दर्जा चुनाव के कुछ समय पहले दिया है ताकि चुनाव में भाजपा को लाभ मिल सके.

उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्र के दर्जा देने के साथ ही सरकार को जनजातीय क्षेत्र को मिलने वाले बजट में भी इजाफा करना (Budget for Tribal community in Himachal) चाहिए था, जो सरकार ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार केवल घोषणाएं करती है. लेकिन उन घोषणाओं में बजट की बात कोई नहीं करता. नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार अब जनजातीय बजट को 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करे ताकि प्रदेश के हाटी क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जनजाति क्षेत्रों को भी लाभ मिल सके.

इसके साथ ही उन्होंने मांग उठाई कि जनजाति समुदाय के लोगों को मिलने वाली सुविधाएं व नौकरी में आरक्षण के प्रतिशत को भी बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार बजट में इजाफा नहीं करती है तो अन्य जनजाति क्षेत्र (Jagat Negi on Hatti community) में चल रहे विकास कार्य पुरे नहीं हो पाएंगे और इन क्षेत्रों के विकास पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका से शादी न होने पर हमीरपुर में प्रेमी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में दोस्त के लिए लिखा संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.