ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग की पहल, किन्नौर के मतदान केंद्रों में होगा पारंपरिक नृत्य

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:14 PM IST

किन्नौर में इस बार निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों में नया प्रयोग करने जा रहा है. मौसम के परिस्थिति अनुसार जिले के 128 बूथों पर पारम्परिक नृत्य का आयोजन होगा. मतदान करने के बाद मतदाता नृत्य का आनंद ले सकेंगे. (kinnauri traditional dance)

kinnauri traditional dance
kinnauri traditional dance

किन्नौर: लोकतंत्र के महापर्व में इस बार निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों में नया प्रयोग करने जा रहा है. मौसम के परिस्थिति अनुसार जिले के 128 बूथों पर पारम्परिक नृत्य का आयोजन होगा. साथ ही युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके साथ ही जो भी व्यक्ति अपने बूथ पर मत का प्रयोग कर नृत्य का आनंद लेना चाहता है तो वह किन्नौरी पारम्परिक नृत्य में भाग ले सकता है. (kinnauri traditional dance) (himachal assembly election 2022)

यह पहली बार होगा जब किन्नौर में लोग विधानसभा चुनावो में मत प्रयोग के दौरान लोग पारम्परिक नृत्य और गायन का आनंद ले सकेंगे. साथ ही अपनी थकावट को दूर करेंगे. क्योंकि जिले में कई मतदान केंद्रों में लोगों को पैदल चलकर अपने मत का प्रयोग करना पड़ता है. ऐसे में इस दौरान की थकावट दूर करने मे यह पारम्परिक नृत्य कुछ देर के लिए लोगों को मानसिक रूप से तनाव को दूर करने में कारगर सिद्ध हो सकता है.

बता दें, इस चुनाव में हिमाचल के इतिहास का रिकार्ड मतदान दर्ज होगा. प्रदेश में 55 लाख 92 हजार 828 मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में 28 लाख 54 हजार 945 पुरुष मतदाता हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 27 लाख 37 हजार 845 है. इस बार 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए इस बार 18 वर्ष के आयुवर्ग में 1,93,106 नए मतदाता जुड़े हैं. साक्षर राज्य हिमाचल प्रदेश में मतदान का प्रतिशत हमेशा उत्साहवर्धक रहता है.मौसम साफ है और शनिवार को भी अच्छे मतदान की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में नई सरकार के लिए 55 लाख से अधिक वोटर्स दबाएंगे EVM का बटन, मतदान के नए रिकॉर्ड के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.