ETV Bharat / state

सावन के पहले सोमवार के दिन शिव मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना, श्रद्धालु नहीं पहुंच सके मंदिर

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 11:06 AM IST

हिमाचल प्रदेश में आज से सावन के पहले सोमवार का आगाज हुआ है. इस बार कोरोना वायरस के चलते पहला मौका है, जब मंदिरों के कपाट बंद हैं. मंदिरों में पूजा-पाठ उसी तरीके से किया गया है जैसे हर साल किया जाता है, लेकिन मंदिर में बस श्रद्धालु नहीं हैं. कोरोना वायरस की वजह से मंदिर बंद होने के बावजूद भी रोजाना पूजा-पाठ होता है.

temple
temple

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में देवी-देवताओं का वास है. वहीं, सावन के पहले सोमवार का हिमाचल में आज से आगाज हुआ है. हर वर्ष सावन के पहले सोमवार के दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते पहला मौका है, जब मंदिरों के कपाट बंद हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंदिरों को बंद रखा गया है.

वहीं, नंदिकेश्वर धाम शिव मंदिर के पुजारी संजीव गोस्वामी ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से इस वर्ष सावन के पहले सोमवार में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं है. कोरोना वायरस के चलते प्रशासन की ओर से मंदिर बंद चल रहे है. वहीं, उन्होंने कहा कि पूजा-पाठ उसी तरीके से किया गया है जैसे हर साल किया जाता है, लेकिन मंदिर में बस श्रद्धालु नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

पुजारी संजीव गोस्वामी ने कहा कि मंदिर तभी खोले जाएंगे, जब सरकार की ओर से मंदिर खोलने का फैसला लिया जाएगा. मंदिर खुलने के बाद ही श्रद्धालु मंदिरों में आ पाएंगे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से मंदिर बंद होने के बावजूद भी रोजाना पूजा-अर्चना हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस सावन में शिव भगवान का पूजा पाठ करें और घर पर रहें व सुरक्षित रहें.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते संक्रमण को रोकने के लिए भारत में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही लॉकडाउन लगाया गया था. इस दौरान लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई थी. सभी धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों की आवाजाही पर बंद कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने

Last Updated : Jul 23, 2020, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.