ETV Bharat / state

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, आईटीआई शाहपुर में कैंपस इंटरव्यू का उठाएं लाभ

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 1:15 PM IST

आईटीआई शाहपुर में 9 मार्च को कैंपस इंटरव्यू किए जाएंगे. यह इंटरव्यू लुधियाना की रालसन इंडिया लिमिटेड कंपनी की ओर से आयोजित किया जाएगा. कैंपस इंटरव्यू का आयोजन सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए.

Photo
फोटो

नाहन: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 9 मार्च को लुधियाना की रालसन इंडिया लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से नियमित आधार पर आईटीआई पास युवाओं का चयन करेगी. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, फिटर और वेल्डर व्यवसायों के आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं.

आईटीआई शाहपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा कैंपस साक्षात्कार

तरुण कुमार ने बताया कि यह कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. रालसन इंडिया लिमिटेड कंपनी के एचआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक उमेश शर्मा ने बताया कि यह कंपनी 1974 में अस्तित्व में आई थी.

अभ्यर्थियों की ऊंचाई पांच फुट दो इंच या इससे ज्यादा होनी चाहिए

कंपनी इस समय 10 हजार मैनपावर के साथ साइकिल और ऑटोमोटिव वाहनों के टायर और ट्यूब बनाने में एशिया में नंबर वन है. उन्होंने बताया कि यह कंपनी मंगलवार को 50 पद टायर बिल्डिंग मशीन ऑपरेटर के पद भरेगी. कैंपस साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थियों की ऊंचाई पांच फुट दो इंच या इससे ज्यादा होनी चाहिए.

चयन होने पर कंपनी युवाओं को नियमित आधार पर रखेगी

उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर इन युवाओं को कंपनी नियमित आधार पर रखेगी. इसकी एवज में इन्हें 8 घंटे काम करने के लिए 9,500 रुपये मासिक ग्रॉस सैलरी दी जाएगी.‌ इसके अलावा इन्हें बोनस, बॉन्डज, पीएफ, ईएससीआई और पांच साल बाद ग्रेच्युटी मिलेगी और समय-समय पर उनकी सैलरी में संशोधन भी किया जाएगा.

चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स के साथ लाएं सभी प्रमाण पत्र

चयनित युवाओं को यह कंपनी यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज, रियायती दर पर रहने के लिए कमरा और कैंटीन सुविधा भी देगी. आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को 10वीं और आईटीआई पास होने के प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स अपने साथ लाने होंगे.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद पर्यटकों के लिए फिर बंद हुई अटल टनल, वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.