ETV Bharat / state

बिजली विभाग में भरे जाएंगे 1900 टी मेट के पद, स्टाफ की कमी से मिलेगा छुटकारा

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 9:07 PM IST

पर्यटन नगरी धर्मशाला व मैक्लोडगंज में जल्द की उपभोक्ताओं को पावर कट और लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा. धर्मशाला जिला मुख्यालय के समीप घनियारा में 132 केवी का सब-स्टेशन स्थापित किया जा रहा है, जिसका काम जल्द शुरू होगा. बिजली बोर्ड नॉर्थ जोन धर्मशाला के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में बिजली बोर्ड में स्टाफ की कमी चल रही है, लेकिन जल्द ही यह समस्या भी दूर हो जाएगी.

बिजली बोर्ड नॉर्थ जोन धर्मशाला
बिजली बोर्ड नॉर्थ जोन धर्मशाला

धर्मशाला: पर्यटन नगरी धर्मशाला व मैक्लोडगंज में जल्द की उपभोक्ताओं को पावर कट और लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा. इसके लिए बिजली बोर्ड प्रयासरत है और इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है. धर्मशाला जिला मुख्यालय के समीप घनियारा में 132 केवी का सब-स्टेशन स्थापित किया जा रहा है, जिसका काम जल्द शुरू होगा. स्टाफ की कमी से निपटने के लिए बिजली बोर्ड में जनवरी महीने के अंत तक 1900 के लगभग टी-मेट की नियुक्तियां की जाएंगी.

धर्मशाला, मैक्लोडगंज सहित ऊपरी क्षेत्र जो कि पर्यटन क्षेत्र हैं. वहां पर आए दिन लोगों की ओर से लो वोल्टेज की समस्या की शिकायत की जाती रही है, लेकिन अब उपभोक्ताओं को इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी. बिजली बोर्ड नॉर्थ जोन धर्मशाला के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में बिजली बोर्ड में स्टाफ की कमी चल रही है, लेकिन जल्द ही यह समस्या भी दूर हो जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

बिजली बोर्ड ने करीब 1900 टी-मेट पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड को उम्मीद है कि जनवरी महीने के अंत तक नए पद भर दिए जाएंगे. स्मार्ट सिटी धर्मशाला में बिजली केबल को अंडरग्राउंड करने के लिए बिजली बोर्ड को 10 करोड़ रुपये की राशि जारी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड ने अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए 13 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया था, जिसके तहत केंद्र सरकार की ओर से बिजली बोर्ड को 10 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं.

इसके चलते अब बिजली बोर्ड टेंडर लगाने जा रहा है. बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने के लिए ट्रेंच स्मार्ट सिटी ही बनाकर देगा. बिजली बोर्ड नार्थ धर्मशाला के चीफ इंजीनियर संजय दीवान का कहना है कि धर्मशाला के समीप घनियारा क्षेत्र में 132 केवी का सब-स्टेशन स्थापना का काम जल्द शुरू होगा.

स्मार्ट सिटी के तहत अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए 13 करोड़ का एस्टीमेट बनाया था, जिसमें से 10 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार की ओर से जारी कर दी गई है.

Last Updated : Nov 23, 2020, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.