ETV Bharat / state

हिमाचल VS मुंबई रणजी मैच: मुकाबले के ड्रा होने की संभावना, तीसरे दिन के खेल पर भी छाया संकट

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 11:10 AM IST

धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हिमाचल और मुंबई के बीच खेले जा रहे रणजी मैच पर खतरा मंडरा रहा है. बारिश के बाद मैदान अभी तक सूखा नहीं है, ऐसे में अगर बुधवार को भी मैच नहीं हुआ तो मुकाबला ड्रा हो जाएगा.

hpca match ranji mumbai himachal
हिमाचल VS मुंबई रणजी मैच

धर्मशाला: एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल और मुंबई के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के तीसरे दिन के खेल पर भी खतरा मंडरा रहा है. मंगलवार को ज्यादा बारिश होने के कारण मैदान गीला है, ऐसे में मैदान सूखने के बाद ही अंपायर खेल शुरू करवाने पर फैसला लेंगे.

बता दें कि बुधवार को भी तीसरे दिन का खेल नहीं होता है तो यह मैच भी पिछले दो मैचों की तरह ड्रा हो जाएगा. इससे पहले भी हिमाचल और मध्य प्रदेश और बड़ौदा और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो चुके हैं.

hpca match ranji mumbai himachal
हिमाचल VS मुंबई रणजी मैच

बुधवार को धर्मशाला में मौसम साफ है, लेकिन मैदान कब तक सूखता है और कब तक खिलाड़ी मैदान में आते हैं इस बात पर अभी तक संशय बना हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर के बाद मैच शुरू हो सकता है.

गौरतलब है कि एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सोमवार को हिमाचल और मुंबई के बीच शुरू हुए रणजी मुकाबले में पहले ही दिन मुंबई ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. मुंबई की ओर से सरफराज खान ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को पांच विकेट के नुकसान पर 372 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया, जबकि सरफराज अभी भी नाबाद हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल VS मुंबई रणजी मैच: पहले दिन सरफराज की आतिशी पारी, दूसरे दिन बारिश ने डाला खलल

Intro:धर्मशाला- एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल व मुंबई के बीच शुरू हुए रणजी मुकाबले में पहले ही दिन मुंबई ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। मुंबई की ओर से सरफराज खान ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को पांच विकेट के नुक्सान पर 372 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया, जबकि सरफराज अभी भी नाबाद हैं। सोमवार को शुरू हुए रणजी मैच में हिमाचल की टीम ने पहले टॉस जीता और मुंबई की ‌टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।


Body:वहीं दूसरे दिन का मैच बारिश के कारण पूरे दिन नहीं हो सका वही आज तीसरे दिन के खेल पर भी खतरा मंडराया हुआ है क्योंकि अधिक बारिश होने के कारण मैदान कब तक सूखता है यह फैसला अंपायर लेंगे। अगर आज मैच नहीं होता है तो यह मैच भी पिछले दो मैचों की तरह ड्रा हो जाएगा बता दें कि इससे पहले भी हिमांचल और मध्य प्रदेश और बड़ौदा और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो चुके हैं।
Conclusion:वही अगर आज मौसम की बात की जाए तो मौसम साफ है लेकिन मैदान कब तक सूखता है और कब तक खिलाड़ी मैदान में आते हैं इस बात पर अभी तक सयस बना हुआ है लेकिन उम्मीद है कि दोपहर के बाद मैच को शुरू किया जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.