ETV Bharat / state

चोपड़ियां रोटियां, सै भी दो-दो, कांगड़ी बोली में पीएम मोदी ने समझाई डबल इंजन सरकार की अहमियत

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. कांगड़ा जिले के चंबी मैदान में एक बार फिर से खुद को जनता से जोड़ा और कांगड़ी बोली में डबल इंजन सरकार की अहमियत बताई. (PM Modi in Himachal) PM Modi on Importance of double engine government )

PM Modi in Himachal
कांगड़ा के चंबी मैदान में पीएम मोदी की रैली
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 3:44 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा जिले के चंबी मैदान में एक बार फिर से खुद को जनता से जोड़ा और कांगड़ी बोली में डबल इंजन सरकार की अहमियत बताई. शाहपुर के चंबी मैदान में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल घोटालों की गारंटी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार हो तो विकास तेजी से होता है. मोदी ने आगे कहा कि इसे उदाहरण से इस तरह समझें कि-चोपड़ियां रोटियां, सै भी दो-दो. यानी घी लगी रोटियां और वो भी दो-दो मिलें तो कोई भला क्यों नहीं खुश होगा. (PM Modi in Himachal) (PM Modi Rally in Himachal)

पीएम ने कहा कि केंद्र ने उज्ज्वला योजना चलाई तो राज्य की जयराम ठाकुर की सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना से उसे विस्तार दिया. ऐसे काम डबल इंजन सरकार ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से 2017 तक केंद्र में बेशक भाजपा सरकार थी, लेकिन हिमाचल में कांग्रेस सत्तासीन थी. आवास योजना के तहत हिमाचल में केवल 15 घर बने. वहीं, हिमाचल में भाजपा सरकार आने के बाद दस हजार आवास मंजूर हुए और आठ हजार आवास बन भी गए. पीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता पांच साल बाद सत्ता बदलने का रिवाज बदलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबी की रैली में महिलाओं के मुद्दों को उठाकर महिला मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की महिला विकास केंद्रित योजनाओं को गिनाया. (Himachal Pradesh Election news) (Himachal Pradesh elections result 2022)

कांगड़ा के चंबी मैदान में पीएम मोदी की रैली.

इससे पूर्व रैली में अपने संबोधन की शुरुआत भी नरेंद्र मोदी ने कांगड़ी बोली से की. मां ब्रजेश्वरी देवी को स्मरण कर उन्होंने कहा-मां बज्रेश्वरी की धरती से सारेंयां जो नमस्कार, अगले पंज साल कांगड़े दी तरक्की, विकास, रोजगार कने विश्वास दे होण त्वाड़े ताईं अज्ज तुहाड़े ने गल्ल करण इत्थू आया, त्वाड़े ने गल्ल करी ने मिंजो बड़ा खरा लगदा. उन्होंने कांगड़ा के शक्तिपीठों को नमन किया और कहा कि बैजनाथ से लेकर काठगढ़ तक इस भूमि पर बाबा भोले की असीम कृपा हम सभी पर बनी रहती है. उन्होंने हिमाचल के अपने पुराने दिन याद किए. शांता कुमार को भी उन्होंने खूब याद किया. (PM Modi on Importance of double engine government )

रथ यात्रा के दौरान के समय को याद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उस समय वे कोटला पुल से गुजरे थे. तब शाहपुर के बाजार में बड़ी जनसभा हुई थी. कांगड़ा से चौधरी विद्यासागर, शाहपुर से रामरतन पटाकू, चंबा से किशोरी लाल, पालमपुर से कैप्टन आत्माराम को भी उन्होंने याद किया. कांगड़ा के सांसद किशन कपूर की पुरानी जीप को भी उन्होंने याद कर जनता से आत्मीयता बढ़ाने की कोशिश की. पीएम नरेंद्र मोदी चंबी के बाद सुजानपुर में रैली को संबोधित करेंगे. (Himachal Pradesh elections Exit Polls )

ये भी पढ़ें: PM Modi in Himachal: शाहपुर में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस यानी भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा जिले के चंबी मैदान में एक बार फिर से खुद को जनता से जोड़ा और कांगड़ी बोली में डबल इंजन सरकार की अहमियत बताई. शाहपुर के चंबी मैदान में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल घोटालों की गारंटी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार हो तो विकास तेजी से होता है. मोदी ने आगे कहा कि इसे उदाहरण से इस तरह समझें कि-चोपड़ियां रोटियां, सै भी दो-दो. यानी घी लगी रोटियां और वो भी दो-दो मिलें तो कोई भला क्यों नहीं खुश होगा. (PM Modi in Himachal) (PM Modi Rally in Himachal)

पीएम ने कहा कि केंद्र ने उज्ज्वला योजना चलाई तो राज्य की जयराम ठाकुर की सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना से उसे विस्तार दिया. ऐसे काम डबल इंजन सरकार ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से 2017 तक केंद्र में बेशक भाजपा सरकार थी, लेकिन हिमाचल में कांग्रेस सत्तासीन थी. आवास योजना के तहत हिमाचल में केवल 15 घर बने. वहीं, हिमाचल में भाजपा सरकार आने के बाद दस हजार आवास मंजूर हुए और आठ हजार आवास बन भी गए. पीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता पांच साल बाद सत्ता बदलने का रिवाज बदलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबी की रैली में महिलाओं के मुद्दों को उठाकर महिला मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की महिला विकास केंद्रित योजनाओं को गिनाया. (Himachal Pradesh Election news) (Himachal Pradesh elections result 2022)

कांगड़ा के चंबी मैदान में पीएम मोदी की रैली.

इससे पूर्व रैली में अपने संबोधन की शुरुआत भी नरेंद्र मोदी ने कांगड़ी बोली से की. मां ब्रजेश्वरी देवी को स्मरण कर उन्होंने कहा-मां बज्रेश्वरी की धरती से सारेंयां जो नमस्कार, अगले पंज साल कांगड़े दी तरक्की, विकास, रोजगार कने विश्वास दे होण त्वाड़े ताईं अज्ज तुहाड़े ने गल्ल करण इत्थू आया, त्वाड़े ने गल्ल करी ने मिंजो बड़ा खरा लगदा. उन्होंने कांगड़ा के शक्तिपीठों को नमन किया और कहा कि बैजनाथ से लेकर काठगढ़ तक इस भूमि पर बाबा भोले की असीम कृपा हम सभी पर बनी रहती है. उन्होंने हिमाचल के अपने पुराने दिन याद किए. शांता कुमार को भी उन्होंने खूब याद किया. (PM Modi on Importance of double engine government )

रथ यात्रा के दौरान के समय को याद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उस समय वे कोटला पुल से गुजरे थे. तब शाहपुर के बाजार में बड़ी जनसभा हुई थी. कांगड़ा से चौधरी विद्यासागर, शाहपुर से रामरतन पटाकू, चंबा से किशोरी लाल, पालमपुर से कैप्टन आत्माराम को भी उन्होंने याद किया. कांगड़ा के सांसद किशन कपूर की पुरानी जीप को भी उन्होंने याद कर जनता से आत्मीयता बढ़ाने की कोशिश की. पीएम नरेंद्र मोदी चंबी के बाद सुजानपुर में रैली को संबोधित करेंगे. (Himachal Pradesh elections Exit Polls )

ये भी पढ़ें: PM Modi in Himachal: शाहपुर में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस यानी भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी

Last Updated : Nov 9, 2022, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.