ETV Bharat / state

'स्मार्ट सिटी' धर्मशाला में बनेंगे नए बस शेल्टर और ई-टॉयलेट, 9 करोड़ के बजट से होगा काम

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 5:20 PM IST

स्मार्ट सिटी धर्मशाला अब नए के साथ पुराने रेन शेल्टरों को ठीक करके नया बनाएगा. इसके लिए नगर निगम के पास 9 करोड़ का बजट आया है. इश दिशा में काम भी शुरू हो गया है. जिसमें शहर में 18 नए बस शेल्टर और पुराने बस शेल्टर को नया बनाया जाएगा. इसके अलावा बस पोल भी बनाए जाएंगे.

Municipal corporation dharamshala
Municipal corporation dharamshala

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला अब नए के साथ पुराने रेन शेल्टरों को ठीक करके नया बनाएगा. इसके लिए नगर निगम के पास 9 करोड़ का बजट आया है. इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है. जिसमें शहर में 18 नए बस शेल्टर और पुराने बस शेल्टर को नया बनाया जाएगा. इसके अलावा बस पोल भी बनाए जाएंगे.

9 करोड़ बजट होगा यह स्मार्ट वर्क

वहीं, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जगी ने कहा कि धर्मशाला में नए स्मार्ट बस शेल्टर 18 बन रहे हैं, इसके अलावा जो पुराने रेन शेल्टर हैं, उन्हें रेनोवेट किया जाएगा. वहीं, इसके अलावा बस पोल बनाए जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि इस कार्य का कुल बजट 9 करोड़ के लगभग हैं.

वीडियो.

ई-टॉयलेट की भी होगी व्यवस्था

आने वाले तीन महीनों के अंदर यह कार्य पूरा हो जाएगा. इसके अलावा बस शेल्टर में जहां जगह होगी, वहां पर ई-टॉयलेट भी लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो बस पोल हैं. उसमे ई बस की टाइमइंग भी लगाई जाएगी. इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था होगी.

पढ़ें: सिरमौर के एक पहलवान को बकरे ने बनाया लखपति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.