ETV Bharat / state

महंगाई को लेकर BJP नेताओं ने रखा मौन, भाजपा शासन में नीचे की ओर जा रहा हिमाचल- PCC चीफ

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:29 AM IST

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए उनके तीन साल के कार्यकाल को असफल करार दिया. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में विकास बनाम विनाश की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं कि शिखर की ओर हिमाचल, बल्कि हिमाचल भाजपा शासन में नीचे की ओर जा रहा है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

धर्मशाला: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने धर्मशाला में पत्रकारवार्ता के दौरान सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दर-दर भटक रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में विकास नहीं करवा पाए.

राठौर ने कहा कि सीएम द्वारा कांगड़ा दौरे को लेकर जो हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया गया है, उसका खर्च चुनाव आयोग भाजपा के खाते में डाले. उन्होंने कहा कि सीएम को गाड़ी में कांगड़ा आना चाहिए था, लेकिन आदर्श चुनाव संहिता के बावजूद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया, जिसकी कांग्रेस रिपोर्ट करने जा रही है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

तीन साल के कार्यकाल में असफल रही सरकार

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में विकास बनाम विनाश की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं कि शिखर की ओर हिमाचल, बल्कि हिमाचल भाजपा शासन में नीचे की ओर जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर अपने तीन वर्ष के कार्यकाल की एक उपलब्धि तक नहीं बता पा रहे हैं. राठौर ने कहा कि नेतृत्व की पहचान संकट में होती है, लेकिन कोरोना काल में प्रदेश सरकार पूरी तरह से मदद करने में असफल रही है. बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है, लेकिन पूर्व में महंगाई को लेकर प्रदर्शन करने वाले भाजपा नेताओं ने मौन धारण कर रखा है.

नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को जनता का समर्थन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा नेता कहते फिर रहे हैं कि कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ का पैकेज देश के लिए घोषित किया, प्रदेश सरकार बताए कि हिमाचल का उसमें कितना हिस्सा है. राठौर ने कहा कि नगर निगम चुनाव धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशियों की सभाओं में जनता का काफी समर्थन मिल रहा है, ऐसे में स्पष्ट है कि जीत कांग्रेस की होगी. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पूर्व सांसद चंद्र कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय महाजन, केवल सिंह पठानिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं- 1950 में मंडी को बनाया गया था नगर पालिका, स्वामी कृष्णनंद पहली बार चुनाव जीतकर बने थे अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.