ETV Bharat / state

जून में 100 साल पूरा होने का जश्न मनाएगा KCC बैंक, CM जयराम करेंगे शिरकत

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 6:42 PM IST

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बैंक के लिए बेहतर कार्य करने वाले सेवानिवृत्त व कार्यरत कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा. बैंक चेयरमैन ने कहा कि 100वें वर्ष में बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए भी विशेष छूट देने का प्रावधान किया गया है. जिसके तहत बैंक अपने उपभोक्ताओं हाउस, वाहन व अन्य प्रकार के ऋण में विशेष छूट देगा. इसके अतिरिक्त इस दौरान इंटर बैंकिंग इवेंटस करवाने का भी बैंक प्रबंधन ने निर्णय लिया है.

KCC Bank Will celebrate 100 years of establishment in June, स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर KCC बैंक जून में मनाएगा समारोह
स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर KCC बैंक जून में मनाएगा समारोह

धर्मशाला: केसीसी बैंक के सौ वर्ष पूरे होने पर जून माह के दूसरे सप्ताह में धर्मशाला राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करेगा. जिसमें सीएम जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. इस दौरान सीएम द्वारा बैंक के इतिहास को दर्शाती कॉफी टेबल बुक को लांच करवाया जाएगा. वहीं, बैंक द्वारा सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बैंक के इतिहास को लेकर एक डाक्यूमेंट्री भी तैयार करवा रहा है.

यह निर्णय केसीसी बैंक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के बैंक चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. बैंक चेयरमैन ने बताया कि बैंक के सौ वर्ष पूरे होने पर कई इवेंटस आयोजित किए जाएंगे, जिसकी रूपरेखा तय की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ हजार रुपये से शुरू हुआ केसीसी बैंक वर्तमान में 18 हजार करोड़ का बैंक बन चुका है.

वीडियो.

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बैंक के लिए बेहतर कार्य करने वाले सेवानिवृत्त व कार्यरत कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा. बैंक चेयरमैन ने कहा कि 100वें वर्ष में बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए भी विशेष छूट देने का प्रावधान किया गया है. जिसके तहत बैंक अपने उपभोक्ताओं हाउस, वाहन व अन्य प्रकार के ऋण में विशेष छूट देगा. इसके अतिरिक्त इस दौरान इंटर बैंकिंग इवेंटस करवाने का भी बैंक प्रबंधन ने निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें- मुकेश अग्निहोत्री ने विपिन परमार को दी शुभकामनाएं, निष्पक्ष होकर कार्य करने की जताई उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.